Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • Family Guru Jai Madaan: ये पांच उपाय पति पत्नी और सास बहू का रिश्ता सुधरेगा

Family Guru Jai Madaan: ये पांच उपाय पति पत्नी और सास बहू का रिश्ता सुधरेगा

Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में हर बार की तरह जय मदान ने पांच महाउपाय के बारे में बताया है. ये पांच उपाय जीवन की सभी तरह की परेशानी को खत्म कर देंगे. शो में बताए पहले उपाय को करने से कहीं फंसा हुआ पैसा वापस आ जाएगा. रोज सुबह नहाने के बाद सूरज को जल चढ़ाएं. उस जल में 11 बीज लाल मिर्च के डाल दें और सूर्य भगवान से पैसा वापिस करने की प्रार्थना करें

Advertisement
use these mantra for better life partner
  • November 27, 2018 11:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बताया है. इन पांच उपाय को करने से जीवन की सभी तरह की परेशानी दूर हो जाएगी. शो में बताए पहले उपाय को करने से कहीं फंसा हुआ पैसा वापस आ जाएगा.

पहला महाउपाय- क्या इस साल आपका पैसा कहीं फंसा हुआ है. रोज सुबह नहाने के बाद सूरज को जल चढ़ाएं. उस जल में 11 बीज लाल मिर्च के डाल दें और सूर्य भगवान से पैसा वापिस करने की प्रार्थना करें ! इसके साथ ही “ओम आदित्याय नमः “ का जाप करें . आपका पैसा जहां भी फंसा है आपको जल्द वापस मिल जाएगा

दूसरा महाउपाय- क्या इस साल आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर रहा. उन्हें सही guidance देने के साथ-साथ, किसी जरुरतमंद बच्चे को बेटा या बेटी मानते हुए पुस्तकों का दान करो या कपड़े और फीस देकर मदद करें. आपका बच्चा भी पढ़ाई में आगे बढ़ने लगेगा.

तीसरा महाउपाय- क्या इस साल आपके काम में बाधा आ रही है. काले घोड़े को 1 किलो काले चने शुक्रवार को खिलाओ और शनिवार को उसके दायें पैर की नाल लेकर शनिवार को ही अपने घर के प्रवेश द्वार पर U इस आकार में लगाएं. आपके काम की बाधा अघले साल जरुर दूर हो जाएगी.

चौथा महाउपाय- क्या इस साल पैसे की तंगी रही जो दूर नहीं हो रही. आप आने वाले शुक्रवार को 27 संतरे बच्चों को खिलाएं. जरुतमंद बच्चों को खिलाएं तो और अच्छा रहेगा. देखिएगा आपके आने वाले साल में आपके पैसों की सारी तंगी दूर हो जाएगी

पांचवा महाउपाय- क्या इस साल आपका कोई दुश्मन था जिससे आप इस साल दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं. आने वाले शनिवार को भोजपत्र पर लाल रौली से शत्रु का नाम लिखकर शहद की शीशी में डूबो दें. आपका दुश्मन आपका दोस्त बन जाएगा.

Family Guru Jai Madaan: इन पांच उपाय से होगी घर में बरकत

Family Guru Jai Madaan: ये पांच उपाय घर से सभी कलह करेंगे दूर

Tags

Advertisement