नई दिल्ली. Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच महाउपाय के बारे में बताया है. इन महाउपाय में जय मदान ने वास्तु टिप्स के बारे में बताया है साथ ही घर से सभी तरह के दुर्भाग्य को दूर करने के उपाय के बारे में भी बताया है. घर से जुड़ा दुर्भाग्य दूर करना चाहते हैं. वैसे तो वास्तु के मुताबिक रसोई की सही जगह दक्षिण और पूर्व के बीच का हिस्सा है लेकिन अगर आपके घर की रसोई इस दिशा में नहीं है तो आप रसोई में कुछ ऐसे चित्र लगायें जिनमे ऋषि मुनि यज्ञ कर रहें हो
महाउपाय- क्या आपके घर में दुर्भाग्य बार बार दस्तक देता है. आपको समझ नहीं आता ऐसा क्यों हो रहा है. कहीं आपकी रसोई में तो दिक्कत नहीं है. आपके घर के प्रवेश द्वार से आपकी रसोई का चुल्हा नही दिखना चाहियें, लेकिन फिर भी किसी वजह से आपको मुख्य द्वार के सामने रसोई बनवानी पड़ी है तो आप रसोई के सामने एक मोटा पर्दा लगवा दें.
महाउपाय- क्या घर से जुड़ा दुर्भाग्य दूर करना चाहते हैं. वैसे तो वास्तु के मुताबिक रसोई की सही जगह दक्षिण और पूर्व के बीच का हिस्सा है लेकिन अगर आपके घर की रसोई इस दिशा में नहीं है तो आप रसोई में कुछ ऐसे चित्र लगायें जिनमे ऋषि मुनि यज्ञ कर रहें हो. इससे ना सिर्फ आपके घर में आर्थिक तंगी खत्म होगी बल्कि रसोई का वास्तु दोष भी दूर हो जायेगा.
महाउपाय- क्या घर में कलह रहती है. हो सकता है आपके घर की रसोई में दोष हो. रसोई के वास्तु दोष को मिटाने के लिए आप एक ताम्बे का कलश लें और उसमे पंचररत्न को डाल दें. इसके बाद आप इस कलश को रसोई के ईशान कोण अर्थ North East दिशा में स्थापित कर दें. घर की कलह दूर होगी.
महाउपाय- क्या परिवार को बार बार मुसीबत का सामना करना पड़ता है. रसोई हो या घर, सामान अस्त व्यस्त नही पडा रहना चाहियें, घर पर राहू केतु का बुरा प्रभाव पड़ता है, जिसके कारण घर के सदस्यों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए रसोई को हमेशा साफ सुथरा और सैटल रखें. मुसीबतों से कम पाला पड़ेगा.
महाउपाय- क्या आपको समझ नहीं आ रहा की रसोई का वास्तु दोष कैसे दूर करना है. और आप रसोई भी नहीं हटा सकते. रसोई के वास्तु दोष क मिटाने के लिए सबसे आसान और सरल उपाय है कि आप रसोई की आग्नेय दिशा दक्षिण और पूर्व के बीच का हिस्सा में लाल बल्ब लगा दें और जब भी आप खाना बनाएं तो उसे जला कर रखें. वास्तु दोष कट जाएगा
Family Guru Jai Madaan: महालक्ष्मी को प्रसन्न करने वाले 51 सबसे अचूक उपाय
Family Guru Jai Madaan: एक साथ शिव और विष्णु को प्रसन्न करने वाले उपाय
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…