Advertisement

Family Guru Jai Madaan: जानें हथेली पर सौभाग्य के ये 5 संकेत

Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच महाउपाय के बारे में बताया है. इन पांच महाउपाय में जय मदान ने हथेली पर सौभाग्य के 5 संकेत के बारे में भी बात की हैं. साथ ही पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के उपाय भी बताए है. मनचाहा जीवन साथी चाहते हैं. ओपल या हीरा रत्न धारण कर से प्रेम-संबंधों को विवाह तक पहुंचाने में सहायता मिलती

Advertisement
Learn these 5 signs of good fortune
  • January 16, 2019 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच महाउपाय के बारे में बताया है. जो आपकी सभी परेशानी को दूर कर देंगे. महाउपाय- क्या घर में पति पत्नी के बीच टेंशन रहती है तो कम होने का नाम नहीं ले रही. पति-पत्नी के बीच तनाव या फिर कलह को शांत करने के लिए पीपल के 7 पत्तों को मंदिर में रख दें. मुरझाने के बाद इन पत्तों को हटाकर दूसरे नए पत्ते ले आएं और पुराने पत्तों को पीपल के पेड़ की जड़ में डाल दें. यह उपाय करने से पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है.

महाउपाय- क्या बहुत कोशिश के बाद भी पैसा का फायदा नहीं हो रहा है. बहुत ज्यादा परेशानी के बाद भी पैसे का फायदा नहीं हो रहा. बहुत ज्यादा परेशान हैं. शनिवार को एक बर्तन में सरसों का तेल डालकर उसे अपने पलंग के नीचे रखें. अगले दिन उस तेल से उड़द की दाल के गुलगुले बनाएं इन्हें कुत्तों को खिलाएँ और गरीब लोगों को दान करें शीघ्र धन लाभ होगा

महाउपाय – क्या मनचाहा जीवन साथी चाहते हैं. ओपल या हीरा रत्न धारण कर से प्रेम-संबंधों को विवाह तक पहुंचाने में सहायता मिलती

महाउपाय- अगर हसबैंड वाइफ के बीच नहीं बन रही तो पति-पत्नी के relations अच्छे करने के लिए महाउपाय कीजिए. कच्चे पापड़ पर थोड़ी सी साबुत काली उड़द की दाल, थोड़ा सा सिंदूर, लोहे की दो कीलें और थोड़ा सा गुड़ रखें. आटे के दीया बनाकर उसमें सरसों का तेल भरें. एक बर्तन में दूध, पानी, गुड़, शहद, गंगाजल, शक्कर और काले तिल डालें. पश्चिम दिशा की ओर मुख करके पीपल के पेड़ पर कच्चा पापड़ रखें बर्तन का जल offer करें और दीया जलाएं. बाएं हाथ से पीपल के पेड़ की जड़ को 5 बार छुएं. ऐसा सात शनिवार करें. आपके पति के साथ relations अच्छे होंगे

महाउपाय- क्या बहुत डर लगता है. डर दूर ही नहीं जा रहा. बहुत परेशान हैं. “ऊँ ऐं हृी हनुमते रामदूताय नमः” घर के पूजा के कमरे में हनुमानजी के चित्र पर लाल फूल चढ़ाएँ . इस मंत्र की एक माला जप करें.

Family Guru Jai Madaan: धनवान बनने के ये पांच जय मदान महाउपाय

Family Guru Jai Madaan: मकर संक्रांति पर ये उपाय करने से जागेगा भाग्य

Tags

Advertisement