नई दिल्ली. Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच महाउपाय के बारे में बताया है. ये पांच उपाय जीवन की सभी परेशानी को हमेशा के लिए दूर कर देगा. घर चल रहे हर तरह के कलह को जय मदान ये उपाय खत्म कर देगा.
पहला महाउपाय- क्या घर में कलह होती रहती है. जिन परिवारों में कलह-क्लेश के कारण अशांति का वातावरण हो, वहां घर का कोई भी सदस्य एक मंत्र का जप करे मैं बता रही हूं नोट कीजिए. कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम:॥ जितना ज्यादा इस मंत्र का जाप करेंगे उतना ही घर में सुख शांति बनी रहेगी
दूसरा महाउपाय- क्या संतान सुख नहीं है ? जिन परिवारों में संतान सुख न हो कुंडली में बुध और गुरु संतान प्राप्ति में बाधक हों तब पति-पत्नी दोनों को तुलसी की शुद्ध माला से पवित्रता के साथ ‘संतान गोपाल मंत्र’ का डेली 108 बार जप करना चाहिए या विद्वान ब्राह्मणों से सवा लाख जप करवाने चाहिए.
देवकीसुतं गोविन्दम् वासुदेव जगत्पते।
देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:।।
तीसरा महाउपाय- क्या कर्ज बढ़ता ही जा रहा है कम होने का नाम नहीं ले रहा. सबसे पहले 5 लाल गुलाब के खिले हुए फूल लें। इसके बाद डेढ़ मीटर सफेद कपड़ा ले कर अपने सामने बिछा लें। इन पांचों गुलाब के फुलों को गायत्री मंत्र 21 बार पढ़ते हुए सफेद कपड़े में बांध दें. अब खुद जा कर इन्हें जल में प्रवाहित कर दें. भगवान ने चाहा तो जल्दी ही कर्ज से मुक्ति प्राप्त होगी
चौथा महाउपाय- क्या घर में लंबे समय के लिए सुख समृद्धि चाहिए. पीपल के पेड़ की छाया में खड़े रह कर लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी तथा दूध मिला कर पीपल के वृक्ष की जड़ में डालने से घर में लम्बे समय तक सुख-समृद्धि रहती है और लक्ष्मी का वास होता है.
पांचवा महाउपाय- क्या आपके बेटे की शादी नहीं हो रही ? जिन लड़कों की शादी नहीं हो रहा हो या लव मैरिज में टाइम लग रहा हो उन्हें जल्दी मनपसंद शादी के लिए श्रीकृष्ण के एक मंत्र बता रही हूं इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए- क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।’
Family Guru Jai Madaan: कर्ज से मुक्ति पाने के लिए आजमाएं ये पांच महाउपाय
Family Guru Jai Madaan: मनचाहे जीवनसाथी के लिए करें इन मंत्र का जाप
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…