Advertisement

Family Guru Jai Madaan: मिट्टी का ये उपाय आपकी शोहरत आसमान में पहुंचाएगा

Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में जय मदान मट्टी के बारे में बताया है जिससे शोहरत पाना आसान हो जाएगी.घर में समृद्धि लाने के लिए घर के उत्तरपश्चिम कोने में सुन्दर से मिट्टी के बर्तन में कुछ सोने-चांदी के सिक्के, लाल कपड़े में बांध कर रखें. फिर बर्तन को गेहूं या चावल से भर दें. ऐसा करने से घर में धन की कमी नही रहेगी.

Advertisement
jai madaan tips to get rid of tribulation
  • December 31, 2018 11:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने मिट्टी के उपाय के बारे में बताया है. मिट्टी मतलब जमीन इसलिए सबसे पहले आपको वो उपाय बताती हूं जिससे आपके घर का सपना पूरा होगा. जिन लोगें के लाख कोशिशों के बाद भी उनकी खुद का मकान न बन पा रहा हो, वे ये उपाय करें हर शुक्रवार को नियम से किसी भूखे को भोजन कराएं और रविवार के दिन गाय को गुड़ खिलाएं. ऐसा रेगुलर करने से आपकी अचल सम्पति बनेगी या पैतृक सम्पति प्राप्त होगी.
“ॐ पद्मावती पद्म कुशी वज्रवज्रांपुशी प्रतिब भवंति भवंति।।´

घर में समृद्धि लाने के लिए घर के उत्तरपश्चिम कोने में सुन्दर से मिट्टी के बर्तन में कुछ सोने-चांदी के सिक्के, लाल कपड़े में बांध कर रखें. फिर बर्तन को गेहूं या चावल से भर दें. ऐसा करने से घर में धन की कमी नही रहेगी. अगर आप सुख-समृद्धि चाहते हैं, तो आप पके हुए मिट्टी के घड़े को लाल रंग से रंगकर, उसके मुंह पर मोली बांधकर और जटा नावा नारियल रखकर बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें. एक मिट्टी के दीए में कच्ची धानी के तेल में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें। इससे धन की प्राप्ति होती है. दो मिट्टी की हंडिया खरीदें एक हंडिया में सवा किलो हरी साबुत मूंग की दाल, दूसरी में सवा किलो डलिया वाला नमक भर दें. यह दोनों हंडिया घर में कहीं रख दें। यह उपाय बुधवार को करें. घर में धन आना शुरू हो जाएगा

घर में सुख-शान्ति के लिए मिट्टी का लाल रंग का बन्दर, जिसके हाथ खुले हो, घर में सूर्य की तरफ़ पीठ करके रखें, ऐसा रविवार को करें. घड़ों में पानी भरकर किसी अकेले कमरे में रख दें। अगले दिन जिस घड़े का पानी कुछ कम हो उसे अन्न से भरकर रोज विधिवत पूजन करते रहें। बाकि घड़ों के पानी को घर, आँगन, खेत में छिड़क दें। अन्नपूर्णा देवी हमेशा प्रसन्न रहेगीं

Tags

Advertisement