नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो में जय मदान ने वास्तु टिप्स के बारे में बात की है. ये वास्तु टिप्सा घर में खुशिया लेकर आएंगे. आपको ड्राइंग रुम में कैसे फर्नीचर रखना है पहले वो जनिए. कमरे में सोफा, कुर्सी या मेज रखने के लिए आप पश्चिम या दक्षिण दिशा का ही चुनें. साथ ही आप भारी फर्नीचर का इस्तेमाल करें. घर के मुखिया के बैठने के लिए रखी गई कुर्सी इस तरह रखें कि उनका मुंह पूर्व दिशा की तरफ रहे. अब बात बेडरुम की. बेडरुम में सबसे जरुरी फर्नीचर होता है बेड अगर बेड को दीवार के नजदीक सटा कर रख रहे हैं तो यह जरुर देख लें कि सिर के पीछे की दीवार काफी मजबूत हो. आपका सिर ना तो दीवार के कोने में हो और ना ही किसी अल्मारी के पीछे. इसके साथ ही सोते समय आपके पैर भी दीवार की ओर नहीं होने चाहिए। ये आपके लिए बहुत बुरा साबित हो सकता है इसलिए ध्यान रखिए.
अब बात आपके ड्रेसिंग टेबल की ज्यादातर लोगों के घर में ड्रेसिंग टेबल बेडरुम में ही रखा होता है. अगर आप बेड पर हैं और शीशे में साफ दिखाई दे रहा है, तो सोने से पहले उस शीशे को पूरा ढंक दें. रूम में ऐसा आइना लगाइए, जिसमें आपका पूरा शरीर दिखें. अपने बेडरूम में बिजली की आइटम न रखें, चाहे वो टी.वी., कंप्यूटर, लैपटॉप या कोई कई दूसरी चीज ही क्यों ना हो. यह एनर्जी को ब्लॉक करते हैं. इन्हें रखने से आपके मन का सुकून खत्म होता है. बेडरूम का रंग कैसा हो ये भी जान लीजिए अगर आप रॉमांटिक टच देना चाहती हैं तो, पिंक, रेड, मैजेंटा, लेवेंडर या कोरल ऑरेंज रंग करवाएं
भारी-भरकम फर्नीचर की जगह पर हल्का फर्नीचर लें. गोल-घुमावदार कटवाला फर्नीचर न लें यह महँगा तो होगा ही साथ ही इसके. रखरखाव की ओर भी खास ध्यान देना पड़ता है। इस तरह की चीजें हमेशा फैशन में नहीं रहती. सीधे कट और डिजाइन वाला फर्नीचर लें यह सदाबहार भी होता है और महँगा भी नहीं होता. रॉट-आयरन का फर्नीचर अब फैशन में नहीं है पर रॉट-आयरन और लकड़ी के मिक्स मैच कर तैयार फर्नीचर खूबसूरत लगता है और ये फैशन में भी है. फर्नीचर के रंग के लिए या तो लकड़ी को आधार मान कर चलें या फिर फर्नीचर के कपड़े को. फर्नीचर नेच्युरली टिकवुड के रंग का ही हो, तो बेहतर है. अगर प्राकृतिक टिकवुड रंग देखने में अच्छा न लगे, तो उसमें गहरे रंग का टच दे सकते हैं. चाहें तो इसमें वॉलनट का हल्का सा टच दे सकते हैं. साथ में पीतल का नॉब लगा देने से इसका लुक और बढ़िया हो जाता है
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकर विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह…
बता दें कि संसद की धक्का-मुक्की के मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ…
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…