Advertisement

Family Guru Jai Madaan: बच्चे को आपके करीब लाने वाला खास तरीका

Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच उपाय के बारे में बताया है. ये पाचं उपाय जीवन की सभी परेशानी को हमेशा हमेशा के लिए दूर कर देंगे. टेंशन बहुत रहती है. खुद को मानसिक तौर पर मजबूत बनाना चाहते हैं. मंगलवार को नहाने के बाद हनुमान मंदिर जाएं. हनुमान जी के सामने खड़े होकर ग्यारह माला “राम ” नाम की जपें. मानसिक बल बढ़ेगा

Advertisement
jai madaan tips for child, know here
  • January 25, 2019 12:28 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पाचं महाउपाय के बारे में बताया है. इन पांच उपाय से जीवन की सभी परेशानी हमेशा हमेशा के लिए दूर हो जाएगी. महाउपाय- क्या सफलता पाना चाहते हैं. शनिवार को पीपल के पेड़ पर कच्चा दूध और जल मिलाकर चढ़ाए, थोड़ा-सा जल बचा लें. पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें. परिक्रमा करने के बाद चार बार पितृ देवाय नमः बोलें. बचे हुए जल को आंखों पर लगाए सफलता मिलेगी.

महाउपाय- क्या आपको टेंशन बहुत रहती है. खुद को मानसिक तौर पर मजबूत बनाना चाहते हैं. मंगलवार को नहाने के बाद हनुमान मंदिर जाएं. हनुमान जी के सामने खड़े होकर ग्यारह माला “राम ” नाम की जपें. मानसिक बल बढ़ेगा

महाउपाय- क्या कोई पुराना दर्द बार बार चुभता है. पीछा नहं छोड़ रहा. आपको याद आता रहता है. शनिवार या मंगलवार को, थोड़ा-सा जौ का आटा लें. इसमें थोड़े से काले तिल मिलाएँ. फिर इसे सरसों के तेल से ऐसे गूंधे कि इसकी एक मोटी पेड़ी बनाई जा सकें. इस पेड़ी से रोटी सेंकें और थोड़े से गुड़ को सरसों के तेल में डुबोकर, इस रोटी पर चुपड़ दें. जिस व्यक्ति को पीड़ा हो, इस रोटी को सात बार उसके ऊपरसे clockwise घुमाकर किसी भी पशु को खिला दें

महाउपाय- क्या आपका बच्चा सोते सोते डर जाता है. एक आटे का दीया बनाकर, उसमें रूई की चार बत्तियां जलाएँ. रात को जब बच्चा सोने के लिए बिस्तर पर लेटे, उसे घर के दरवाजे पर रख दें. किसी बर्तन में थोड़ा पानी लेकर उसमें थोड़ा सिंदूर मिलाएं. इस पानी को 7 बार clockwise, बच्चे के ऊपर से घुमाए. दीया चौराहे पर रख आएं और पानी को दीये के चारों ओर clockwise गोल घुमाते हुए बिखेर दें. सीधे घर आ जाएँ, पीछे मुड़कर न देखें. बच्चे का डर दूर भाग जाएगा. लेकिन ज्यादा दिक्कत है तो डॉक्टर को जरुर दिखाएं.

महाउपाय- क्या आपके पास पैसे की कमी है. ज्यादा धन चाहते हैं. बेल का पत्ता लें. आलता में थोड़ा केसर मिला कर. पत्ते पर अपना नाम लिखें. फिर शहद भरे शीशी में डालकर घर में किसी ऐसे जगह पर रखे जहाँ अंधेरा हो, वहाँ पर रख दें. पैसे की तंगी दूर होगी

Family Guru Jai Madaan: हाथ में पैसा रोकने वाली वास्तु टिप्स

Family Guru Jai Madaan: जानें हथेली पर सौभाग्य के ये 5 संकेत

Tags

Advertisement