Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • Family Guru Jai Madaan: साल 2019 में भोले भंडारी की कृपा दिलाने वाले अचूक उपाय

Family Guru Jai Madaan: साल 2019 में भोले भंडारी की कृपा दिलाने वाले अचूक उपाय

Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो में जय मदान ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय बताए हैं. इन उपाय को करने से पूरा साल भोल नाथ की कृपा बनी रहेगी. शो में जय मदान ने बताया है कि कनेर के फूलों से भगवान शिव की पूजा करने से धन लाभ होता है. हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है.

Advertisement
jai madaan tips to get rid of tribulation
  • January 7, 2019 9:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने नए साल पर शिव को प्रसन्न करने के उपाय के बारे में बताया है. जय मदान ने साल 2019 में भोल नाथ की कृपा दिलाने वाले उपाय के बारे में बताया है. इन उपाय को करने से भोले नाथ पूरा साल आपकी सभी मनोकामना पूरीं करेंगे. 1. लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है.बुजुर्गों के लिए है. 2. चमेली के फूल से पूजन करने पर गाड़ी का सुख मिलता है.नई गाड़ी खरीद सकते हैं 3. अलसी के फूलों से शिव का पूजन करने पर मनुष्य भगवान विष्णु को प्रिय होता है. आपके कई पाप क्षमा होते हैं.

4. शमी वृक्ष के पत्तों से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है.
5. ये तो हर लड़के को पंसद आएगा. बेला के फूल से पूजन करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है.
6. जूही के फूल से भगवान शिव का पूजन करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती. दरिद्रता नहीं रहती.
7. कनेर के फूलों से भगवान शिव का पूजन करने से धन का लाभ होगा

8. हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है.
9. धतूरे के फूल से पूजन करने पर संतान प्राप्ति का सुख मिलेगा
10. लाल डंठलवाला धतूरा शिव पूजन में शुभ माना गया है. मनोकामना पूरी होती है.
11. दूर्वा से भगवान शिव का पूजन करने पर आयु बढ़ती है

Family Guru Jai Madaan: ये पांच महाउपाय करने से मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी

Family Guru Jai Madaan: मां लक्ष्मी के 5 महाउपाय शुक्रवार को किस्मत खोल देंगे

Tags

Advertisement