नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बताया है. जय मदान के द्वारा बताए गए उपाय से बढ़ रहे कर्ज से मुक्ति पाईं जा सकती है. चलिए जानते हैं जय मदान के द्वारा बताए गए पांच महाउपाय पहला महाउपाय- क्या आप दुश्मन की साजिश से बचना चाहते हैं. मंगलवार के दिन मंदिर जाकर हनुमानजी के बाएं पैर एवं बाएं कंधे का सिंदूर लेकर आएं. अब इस सिंदूर से घर या ऑफिस के मुख्य द्वार के बाहर ऊपर की तरफ श्रीराम लिख दें. ऐसा करने से आपके घर या ऑफिस पर लगी बुरी नजर और दुश्मन की हर साजिश अपने आप नाकाम होना शुरु हो जाएगी. लेकिन याद रखिए मैं कोई भी उपाय किसी को नुकसान पहुंचने के लिए कभी नहीं बताती. आपको सुरक्षित करने के लिए उपाय होता है.
दूसरा महाउपाय- क्या आप पर कर्ज बहुत चढ़ गया है. परेशान हैं. सवा किलो उड़द की दाल और ढाई सौ ग्राम काली तिल को मिलाकर आटा पीस लें. अब ति मंगलवार इस आटे को गूंथकर दीपक बनाएं और 11 मंगलवार तक बढ़ते हुए क्रम में हनुमानजी को अर्पित करें, जैसे पहले दिन एक दीपक, दूसरे दिन दो, तीसरे दिन तीन दीपक लगाएं. इसी तरह 11 दिनों तक 11 दीपक लगाएं। लेकिन ध्यान रहे कि यह दीपक सरसों के तेल में ही लगाए गए हों. जब 11 दिन पूरे हो जाएं तो घटते क्रम में दीपक लगाना शुरू कर दें. इस उपाय को करने से आपकी पैसे औऱ कर्ज की समस्या का अंत होगा.
तीसरा महाउपाय- क्या खर्च आपकी कमाई से ज्यादा हो रहा है. एक गोमती चक्र, एक नारियल पर सिंदूर लगाकर मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में अर्पित करें. इससे आपकी कीमती कमाई बेकार में खर्च नहीं होगी.
चौथा महाउपाय- क्या आप खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. अगर आप अपने आसपास, ऑफिस या कहीं भी अपने दुश्मनों से परेशान हैं तो रोज बजरंग बाण का पाठ करने से लाभ होगा क्योंकि हनुमानजी खुद दुश्मनों से आपकी रक्षा करते हैं
पांचवा महाउपाय- क्या आपकी कोई बड़ी उम्मीद पूरी नहीं हो रही. जिसे इस साल पूरा करना है. रोज रात के समय हनुमानजी के सामने तेल का दीपक लगाना चाहिए. दीपक सूर्यास्त के बाद रात के समय लगाना विशेष फायदेमंद रहता है. इस उपाय में मिट्टी के दीपक का उपयोग करना चाहिए. दीपक में रूई की बत्ती और सरसो का तेल डालें. इसके बाद हनुमानजी के मंत्रों का जप करते हुए दीपक जला दें.आपकी उम्मीद जरुर पूरी होगी
Family Guru Jai Madaan: साल 2019 में भोले भंडारी की कृपा दिलाने वाले अचूक उपाय
Family Guru Jai Madaan: ये पांच महाउपाय करने से मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग को इतने महत्वपूर्ण कानून (चुनाव आचार…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…
दिग्विजय सिंह का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा…
केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र चुनाव की मतदाता सूची को लेकर उठाए गए सवाल का…