Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: चंद्रग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए वृषभ, कन्या, मीन राशि समेत सभी जातक करें ये दान

फैमिली गुरु: चंद्रग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए वृषभ, कन्या, मीन राशि समेत सभी जातक करें ये दान

104 साल बाद सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण 27 जुलाई को पड़ने जा रहा है. चंद्रग्रहण जब भी आता है हर राशि पर कुछ ना कुछ असर जरुर डालता है. जानिए वृषभ, मेष, कर्क, मिथुन, मकर, कुंभ, मीन, धुन, तुला और कन्या राशियों के जातकों को क्या दान करने से इसका प्रभाव कम कर सकते हैं.

Advertisement
these jai madaam vastu tips and upay removed bad effect of Chandra Grahan 2018
  • July 26, 2018 7:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 27 जुलाई को सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. ग्रहण का सूतक लगने से पूर्व गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाना श्रेष्ठ है. इस बार पूर्णिमा 27 जुलाई को मनाई जा रही है. इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, पश्चिम एशिया, आस्ट्रेलिया, यूरोप और भारत में अधिक दिखेने को मिलेगा. यह चंद्र ग्रहण 27 और 28 जुलाई को हैं. 27 की रात यह ग्रहण लगना शुरू हो जायेगा.

27 जुलाई को भारतीय समय अनुसार चंद्र ग्रहण रात 11:55 पर शुरू होगा. इस चंद्र ग्रहण का असर 12 राशियों के जातकों पर भिन्न भिन्न देखने को मिलेगा. ये ग्रहण 28 जुलाई की रात 1 बजे तक रहेगा. जिसके कई तरह के प्रभाव भारतीयो की रात दान का भी विशेष महत्व है. इस दिन दान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. जानिए इस रात आपको क्या दान करना है.

राशि अनुसार चंद्रग्रहण पर करें ये दान

मेष : अन्न के साथ मूंगा दान करें.
वृषभ : चांदी का दान करें.
मिथुन : शॉल का दान करें.
कर्क : चावल दान करें.
सिंह : पंच धातु से बनी सामग्री दान करें.
कन्या : डायमंड का दान करें.
तुला : कम्बल का दान करें.
वृश्चिक : माणिक का दान करें.
धनु : सोने का दान करें.
मकर : पीला वस्त्र उपहार में दें.
कुंभ : सफेद मोती दान करें.
मीन : हल्दी के साथ चने की दाल दान करें.

फैमिली गुरु: 104 साल में पड़ने वाले सबसे लंबा चंद्रग्रहण को इन 5 महाउपाय से बना लीजिए शुभ

फैमिली गुरु: घर में पैसों की किल्लत को दूर करेगा ये महाउपाय

Tags

Advertisement