इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु मेंं जय मदान ने ब्यूटी टिप्स बताए हैं. ये टिप्स चीनी से जुड़े हैं. जय मदान ने तैलीय त्वचा के अलावा झुर्रियों से छुटकारा दिलाने वाले टिप्स बताए हैं.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि हम लोगों को अपने आसपास मौजूद चीजों की ताकत का अंदाजा नहीं है. अब देखिए ना ये40 -45 रुपए किलो मिलने वाली चीनी हम सिर्फ चाय और डिश मे डालते हैं. लेकिन क्या आपको पता है ये चीनी एक से बढ़कर एक काम कर सकती है. चीनी क्या कर सकती है आइए जानते हैं.
झुर्रियों को कम करने के लिए. एक चम्मच शहद में दो चम्मच निम्बू का रस मिलकर लगाने से चेहरे पर आई हुई झुर्रिया कम होने लगती है. इस मिश्रण का रोज़ाना इस्तेमाल करने से चेहरे से झुर्रिया ख्तम हो जाती हैं.
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप एक चम्मच निम्बू के रस में गुलाब जल और पिसा हुआ पुदीना मिलाकर लगाये. इससे चेहरे का चिपचिपापन दूर होता है. और ऐसा करने से आपके चेहरे की ब्यूटी बरक़रार रहेगी.
डार्क सर्कल के लिए आंखों के नीचे के डार्क सर्कल से बचने के लिए आप चाहे तो बादाम के तेल में शहद मिलाकर लगाये. इसे थोड़ी देर लगे रहने के बाद मसाज करे और बाद में धो ले. ऐसा करने के आपके चेहरे के डार्क सर्कल कम हो जायेगे.
चीनी का स्क्रब- चीनी, ओलिव आयल और निम्बू का रस मिलाकर आप एक स्क्रब तैयार कर सकती है. इससे आपकी स्किन मुलायम बनेगी इस पेस्ट को अपने शरीर पर चीनी के घुलने तक धीरे–धीरे रगड़े. इससे आपका चेहरे में निखार आ जायेगा. देखा कितने काम की है ये चीनी और कितने काम का है हमारा ये शो. जो आपके जरुरत के हिसाब से चीजें लेकर आता है. ये सब आपको कहीं और नहीं मिलेगा. सिर्फ इसी शो पर मिलेगा. चलिए अभी आगे बढ़ते हैं.
फैमिली गुरु: पंचमुखी हनुमान पूरी करेंगे आपकी हर मुराद, करें ये उपाय
फैमिली गुरु: हाथ मिलाते ही इस तरह जाने किसी अजनबी के सारे राज