नई दिल्ली. नवरात्र में कुछ ही दिन रह गए हैं. इस माह को सुहागिनों का महीना भी कहा जाता है. इसके बाद तो महिलाओं के त्यौहारों की झड़ी लगा जाती है. नवरात्रि के कुछ दिन बाद ही करवाचौथ भी आ जाता है. इसलिए इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने बिंदी की बात की. बिंदी फैशन तो संस्कृति से जुड़ा हुआ विषय भी है. जय मदान ने बताया कि आपके चेहरे पर कैसी बिंदी जचेंगी. इसीलिए हमेशा अपने फेस के अनुसार ही बिंदी चुने जो आप पर खूब खिलेगी.
किस्मत और आपकी बिंदी, सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन ये कंबिनेशन आपके लिए बहुत जरुरी है. हर सुहागिन के लिए जरुरी है. बिंदी एक श्रृगांर भी है और आपको कंपिलिट लुक देता है. जैसे अगर आपके फेस कट कटरीना की तरह लंबा है. तो आप लंबी बिंदी ना लगाएं. इससे आपका फेस और लंबा लगेगा.
अगर आपका फेस विद्या बालन की तरह राउंड फेस है तो आप लंबी बिंदी चुनें. ये आपके फेस को Vertical लुक देगी. साथ ही फेस के angles को भी हाईलाइट करेगी. आप चाहें तो छोटे साइज की गोल बिंदी भी लगा सकती हैं. बड़े सर्कल से दूर रहें.
अगर आपका फेस बिपाशा की तरह डायमंड शेप है. तो आपके फेस पर किसी भी तरह की बिंदी परफेक्ट लगेगी. बस ये ध्यान रखें कि ज्यादा भड़कीले कलर ना चुनें.
अगर दीपिका पादुकोण की तरह आपका फेस heart shape है तो बॉर्डर वाली बिंदी आपके लिए पर्फेक्ट है. ये आपके फेस के ज़्यादा से ज़्यादा जगह कवर कर इसे कम्पैक्ट लुक देगी.
बिंदी ऐसे करेगी बेड़ा पार
बिंदी का कनेक्शन सीधे हमारे मन से जुड़ा हुआ है. माथे पर जहां बिंदी लगाई जाती है, वहीं हमारा आज्ञा चक्र होता है. यह चक्र हमारे मन को कंट्रोल करता है. जब भी हम ध्यान लगाते हैं, तब हमारा ध्यान यहीं केंद्रित होता है. इसी आज्ञा चक्र पर महिलाएं बिंदी लगाती हैं, ताकि उनका मन फोकस रहे..बेकार के विचारों में ना भटके.
फैमिली गुरु: शनि की साढ़े साती, नकारात्मक ऊर्जा और आर्थिक तंगी दूर करने वाले 5 अचूक उपाय
फैमिली गुरु: उंगली देख के पसंद करें बेस्ट दूल्हा, हमेशा खुश रहेगी आपकी बेटी
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…