Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय इस जन्माष्टमी दूर करेंगे सभी कष्ट

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय इस जन्माष्टमी दूर करेंगे सभी कष्ट

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जन्माष्टमी के मौके पर पांच महाउपाय के बारे में बात की गई है. जन्माष्टमी पर आपको सभी कर्जो से मुक्ति इन उपाय को करने से मिलेंगी.

Advertisement
chant these mantra on janmashtami 2018, how to happy lord krishna
  • September 2, 2018 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गरु में जन्माष्टमी के बारे में बात की गई है, जीवन में जीतनी भी परेशानी है उसे श्रीकृष्ण हर लेंगे और जीवन में सफलता के नए मार्ग को खोलेंगे. नौकरी में रुका हुआ काम श्रीकृष्ण पूरा करेंगे

पहला महाउपाय- क्या आपके पास पैसा नही टिकता ? भगवान श्रीकृष्ण को पीतांबरधारी कहा जाता है यानि पीले रंग के कपड़े पहनने वाला, इसलिए कल यानी जन्माष्टमी पर पीले रंग के कपड़े पहनें और श्रीकृष्ण को पीले रंग के फूल अर्पित करें

दूसरा महाउपाय- क्या नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा ? कल जन्माष्टमी पर सात कन्याओं को घर बुलाकर खीर या कोई सफेद रंग की मिठाई खिलाएं

तीसरा महाउपाय- क्या कोई जरूरी काम अटका पड़ा है ? जन्माष्टमी के दिन कृष्ण मंदिर में नारियल और 27 बादाम चढ़ाएं

चौथा महाउपाय- क्या दुकान में बरकत नहीं हो रही ? भगवान श्रीकृष्ण को पान का पत्ता offer करें. फिर इस पत्ते को घर लेकर आएं. उसपर लाल सिंदूर से मंत्र – श्रीं लिखें और तिजोरी में रख लें

पांचवां महाउपाय- क्या कर्ज से मुक्ति नहीं मिल रही ? श्रीकृष्ण को धूप, दीया और पीले रंग के फूल offer करें और फिर दाहिने हाथ में तांबे का कड़ा पहनें

फैमिली गुरु: पैसों की तंगी या बीमारियों से रहते हैं परेशान तो अपनाएं ये महाउपाय

फैमिली गुरु: सुहागन महिलाओं के लिए बेडलक बनकर आती है इस रंग की चूड़ियां

Tags

Advertisement