इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में बच्चों के बारे में बात की गई है. अक्सर बच्चों को गुस्सा बहुत आता है, वहीं कुछ बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो बच्चों को काली नजर लग जाती है. फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच उपाय के बारे में बात की है इन पांच उपाय से आपके बच्चें का गुस्सा शांत होगा साथ ही बच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में हर बार की तरह पांच महाउपाय के बारे में बात की गई है. ये पांच उपाय के आपके जीवन के हर परेशानी को दूर कर देंगे. जय मदान ने पांच उपाय के बारे में बताया है ये सभी उपाय बच्चों के लिए है. बच्चों के अच्छे भविष्य के ये उपाय काफी मददगार साबित होगा.
पहला महाउपाय- शनि से आपका बच्चा परेशान है. बच्चे के सिर से सिर से 3 बार एंटी क्लाकवाइज उड़द की दाल के 4 बड़े बनाकर शनिवार को सुबह कौओं को खिलाएं. सात शनिवार ये उपाय करिए सारे दोष खत्म हो जाएंगे
दूसरा महाउपाय- क्या आपके बच्चे को नजर लग गई है ? नमक, राई, प्याज के छिलके. साबूत लाल मिर्च और लहसून लेकर अंगारे पर डाल दे. आपके बच्चे को लगी नजर दूर होने लगेगी.
तीसरा महाउपाय- बच्चे को पढ़ाई में अच्छे नम्बर नही मिलते? किसी जरुरतमंद बच्चे या लड़की को अपने बेटे या बेटी मानते हुए किताबों का का दान करें या कपड़े या उसकी फीस देकर मदद करें. आपके बच्चे को इससे लाभ मिलेगा
चौथा महाउपाय- बच्चों को हर रोज एक आंवले का मुरब्बा खाने को दें. ऊपर से दूध पीलाएं. क्रोध कम होगा व पढ़ाई में ध्यान बढ़ेगा. लेकिन अघर बच्चे को कोई बीमारी है तो डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी चाहिए.
पांचवा महाउपाय- क्या बच्चे का किसी काम में मन नहीं लगता. आप अपने बच्चे कि किताब मे मोर मुकुट का चांदा में रखें. उसके कमरे की नॉर्थ ईस्ट दिशा में एक बांसुरी लटकायें बांसुरी पर ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय. रौली और सिंदूर से लिखें। बच्चे को पढ़ाई में मन लगने लगेगा
वास्तु शास्त्र: आपके घर के कूड़े के साथ पैसे की तंगी भी दूर कर देती है झाड़ू
फैमिली गुरु: नहीं मिल रहा है प्रमोशन तो ये पांच महाउपाय आएगा आपके काम