Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: जानिए कैसे आपकी बेटी को मिलेगा लाखों में एक दूल्हा

फैमिली गुरु: जानिए कैसे आपकी बेटी को मिलेगा लाखों में एक दूल्हा

इंडिया न्यूज के नंबर शो फैमिली गुरु में आज शादी के ऊपर बात की गई हैं, अगर आपकी शादी में देरी हो रही है या किसी प्रकार की अड़चन तो जय मदान ने कुछ उपाय बाते हैं इन उपाय को करने से शादी समय पर हो जाएगी.आपकी शादी की बात पक्की नहीं हो रही तो हर बुधवार को गाय को हरा चारा डाले

Advertisement
Jai Madaan astro Tips bless laxmi ma
  • September 20, 2018 10:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में बेटी के लिए शादी जल्दी कराने के उपाय बताए है साथ ही बेस्ट बताया है कि अगर आपको पति के रुप में बेस्ट लड़का चाहिए तो आपको भी तो बेस्ट दूल्हन बनना होगा. अभी नवरात्र से अच्छे दिन शुरु हो रहे हैं फिर शादियों का सीजन भी आएगा. चलिए जानते हैं.

1. अगर आपकी शादी की बात पक्की नहीं हो रही तो हर बुधवार को गाय को हरा चारा डाले .
2. जब तक शादी न हो जाये तब तक हर सोमवार सवा किलो कोई भी पीली दाल और सवा लीटर कच्चा दूध दान करते रहे बिना बाधा के आपकी जल्द शादी हो जाएगी
3. अगर आप किसी दूसरे की शादी के मेहंदी फंक्शन में जा रहे हैं तो अगर जिस लड़की की शादी है उसके हाथ से थोड़ी सी महेंदी लगवा ले . इससे आपकी शादी भी जल्दी ही हो जाएगी
4. अगर आपके बेटे की शादी की बात चल रही है तो ध्यान दें कि वो जिस बिस्तर पर सोता है उसके नीचे कोई कबाड या लोहे का सामान ना हो बात पक्की होते होते टूट जाएगी
5. रिश्ते के लिए जब लड़के और लड़की को मिलाये तो उन्हें दक्षिण दिशा का सामना करते हुए बैठना चाहिए.
6. वीरवार को केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए और केले को नहीं खाना चाहिए। ऐसा करते रहिए कुछ ही हफ्तों में आपका रिश्ता हो जाएगा।
7.जब भी लड़की को कोई लड़के वाले देखने आये तो उसे लाल रंग की ड्रेस पहनाएं रेड कलर से पॉज़िटिव एनर्जी आती है .
8 .जल्दी शादी के लिए करवाना चाहते हैं तो हर गुरुवार को एक गाय को गेहूं के आटे से बनी दो रोटी गुड़ के साथ दे . बात पक्की हो जाएगी
9 रुद्राक्ष की माला से हर रोज 108 बार ओम नमः शिवाय का जाप भी शादी के मार्ग में आने वाली बाधा को हटाने में हेल्प होगी
10. नहाने के पानी में हल्दी की एक चुटकी मिला कर नहाए . इससे आपकी शादी की बात जल्द ही बन जाएगी

फैमिली गुरु: गणेश उत्सव के बुधवार गणपति को प्रसन्न करने वाले 7 अचूक उपाय

फैमिली गुरु: सफलता दिलवाने वाले एस्ट्रोलॉजर जय मदान के 5 महाउपाय

Tags

Advertisement