फैमिली गुरु: जय मदान के ये पांच महाउपाय से प्रसन्न होगी मां लक्ष्मी

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बात की गई है इन उपाय को करने से जीवन में सभी तरह परेशानी दूर हो जाती हैं. क्या छोटे बच्चे को नजर लग गई है. हाथ में चुटकी भर रक्षा लेकर ब्रहस्पतिवार के दिन 'ॐ चैतन्य गोरखनाथ नमः मंत्र का 108 बार जप करें, इस परेशानी से मुक्ति मिलेंगी.

Advertisement
फैमिली गुरु: जय मदान के ये पांच महाउपाय से प्रसन्न होगी मां लक्ष्मी

Aanchal Pandey

  • September 20, 2018 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास के शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बात की गई है. जय मदान के द्वारा बताए पांच महाउपाय जीवन की सभी परेशानी को दूर कर देंगे. चलिए जाने है जीवन की सभी परेशानी से मुक्ति दिलाने वाले उपाय

पहला महाउपाय- क्या छोटे बच्चे को नजर लग गई है. हाथ में चुटकी भर रक्षा लेकर ब्रहस्पतिवार के दिन ‘ॐ चैतन्य गोरखनाथ नमः मंत्र का 108 बार जप करें. फिर इसे छोटी-सी पुडिया में डालकर काले रेशमी धागे से बच्चे के गले में बाँधने पर बुरी नजर नहीं लगती.

दूसरा महाउपाय- क्या आपकी दुकान आपके कारोबार में घाटा हो रहा है. आप वट वृक्ष की लता को शनिवार के दिन जाकर जड़ के पास एक पान, सुपारी और एक पैसा रख आएं. रविवार को सुबह जाकर उसकी एक जटा तोड़ लाएं, पीछे मुड़कर न देखें. उस जटा को घर लाकर गुग्गल की धूनी दें और 101 बार इस मंत्र का जप करें- ॐ नमो चण्ड अलसुर स्वाहा.

तीसरा महाउपाय- क्या आपकी लड़की की शादी में देरी हो रही है. किसी भी गुरूवार के दिन सुबह नहा धोकर बेसन के लड्डू खुद बनाएं। उनकी गिनती 109 होनी चाहिए. फिर पीले रंग की टोकरी में पीले रंग का कपड़ा बिछाकर उन लड्डूओं को उसमें रख दें तथा अपनी श्रद्धानुसार कुछ दक्षिणा रख दें। पास के किसी शिव मंदिर में जाकर विवाह के लिए प्रार्थना कर घर आ जाएं.

चौथा महाउपाय- क्या आपको हर काम में घाटा हो जाता है. सोमवार को सुबह नई अंगूठी को गंगाजल में धोकर गाय के दूध में डुबो दें, उसमें थोड़ी-सी शक्कर, तुलसी के पत्ते और कोई भी सफ़ेद फूल डाल दें। इसके बाद स्नान ध्यान करके अंगूठी को पहन लें। ऐसा करने से आपका घाटा फायदे में बदल जाएगा.

पांचवा महाउपाय -आपके किचन में कभी भी खाने पीने की कमी ना हो. रात में एक मटकी में गाय का घी, तिल का तेल, गेहूं और ज्वार तथा एक ताम्बे का पैसा रखकर मटकी का मुंह बंद करके किसी अकेली जगह पर गाड़ आएं. दूसरे दिन सुबह उसे निकाल लाएं. फिर इन सब चीजों को पोटली में बांधकर जिस किचन में किसी कोने में थोड़ा सा रख दें. आपके घर अनाज की कमी नहीं होगी.

फैमिली गुरु: सफलता दिलवाने वाले एस्ट्रोलॉजर जय मदान के 5 महाउपाय

फैमिली गुरु: गणेश उत्सव के बुधवार गणपति को प्रसन्न करने वाले 7 अचूक उपाय

 

Tags

Advertisement