फैमिली गुरु: महालक्ष्मी व्रत की सामाप्ती पर लक्ष्मी जी को खुश रखने वाले 15 मंत्र

इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के 15 मंत्र के बारे में बताया है. जय मदान ने शो में 15 मंत्र के बारे बताया है इन उपाय को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न कर सभी मनोकामना पूरी कर देंगे. गुरु की आदर न करने वाले और गुरु की पत्नी पर बुरी नजर रखने वाले से महालक्ष्मी बहुत नाराज होती है. पुराना धन भी समाप्त कर देती हैं.

Advertisement
फैमिली गुरु: महालक्ष्मी व्रत की सामाप्ती पर लक्ष्मी जी को खुश रखने वाले 15 मंत्र

Aanchal Pandey

  • October 2, 2018 7:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के फैमिली गुरु में महालक्ष्मी पर्व के अंतिम दिन पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय के बारे में बताया है. जय मदान ने शो में 15 मंत्र के बारे में बताया है जिससे मां लक्ष्मी को आज रात प्रसन्न कर अपनी सभी मनोकामना पूरी करती है.

1. जो भी बिना नहाए किए तुलसी के पत्ते तोड़ कर उससे पूजा करते हैं. देवता उसकी पूजा स्वीकार नहीं करते और धन की देवी मां लक्ष्मी भी उनसे रूठ जाती हैं. इसलिए स्नान करने के बाद ही तुलसी के पत्ते पूजन या अन्य किसी काम के लिए तोड़ने चाहिए.
2. गुरु की आदर न करने वाले और गुरु की पत्नी पर बुरी नजर रखने वाले से महालक्ष्मी बहुत नाराज होती है. पुराना धन भी समाप्त कर देती हैं.
3. महालक्ष्मी उनका घर तुरंत छोड़ देती हैं, जो बिना सफाई के देवताओं का पूजन करता है. गंदगी का मतलब है बिना दातुन किए, बिना नहाए या गंदे कपड़े पहने हुए. साथ ही, पूजन करते समय मन भी साफ सुथरा होना चाहिए. यानी मन में किसी तरह की कोई गलत भावना ना हो.
4. जो स्त्रियां बुरे स्वभाव वाली हैं और बड़ों का आदर नहीं करती, दूसरे पुरुषों के बारे में सोचती हैं, गलत सोच रखती हैं। उनसे मां लक्ष्मी कभी प्रसन्न नहीं होतीं.
5. अगर कोई आलसी है और वो धर्म में भरोसा नहीं करता. वो लक्ष्मी की कैसी भी पूजा करे तो भी वो हमेशा पैसा की कमी से परेशान रहता है.
6. जो घर के सदस्यों में भेदभाव करता हो, उससे भी मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं.
7. देवताओं की पूजा करते समय किसी पर गुस्सा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और देवता भी ऐसा पूजन स्वीकार नहीं करते. इसलिए शुद्ध मन से पूजा करने से ही देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
8. जो भगवान पर बासी फूल अर्पित करता हो, उसके घर मां लक्ष्मी नहीं जातीं.
9. देवताओं की पूजा करते समय शुद्ध घी का दीपक अपनी बाईं ओर और तेल का दीपक अपनी दाहिनी ओर रखना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्त पर कृपा बनाए रखती हैं.
10. जो शास्त्रों में शाम के समय रोमांस करते हैं या फिर दिन में सोते हैं तो लक्ष्मी उनसे खुश नहीं होती.
11. देवताओं के लिए घी का दीपक जलाने के लिए रूई की सफेद बत्ती और सरसों के तेल का दीपक जलाने के लिए लाल बत्ती का उपयोग करना चाहिए. जो भी इन बातों का ध्यान रखता है, उस पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
12. कपटी, चोर, बुरे चरित्र वालों के घर भी मां लक्ष्मी निवास नहीं करतीं.
13. महालक्ष्मी उन्हें त्याग देती हैं जो सफाई से नहीं रहता, हमेशा गंदे, बदबूदार कपड़े पहनता हो.
14. पराए धन और पराई स्त्री पर बुरी नजर रखने वाले को महालक्ष्मी की कृपा कभी प्राप्त नहीं होती.
15. पूजन में जलाए गए दीपक को कभी भी खुद नहीं बुझाना चाहिए. इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि देवता के सामने जलाया गया दीपक दक्षिण दिशा की ओर न रखा गया हो, मां लक्ष्मी ऐसा करने वाले के घर को त्याग देती हैं

फैमिली गुरु: बच्चों को बुरी नजर से बचाने के 5 महाउपाय

फैमिली गुरु: झड़ते और टूटते बाल को रोकने वाले जय मदान ब्यूटी टिप्स

Tags

Advertisement