Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: ये पांच उपाय दूर करेंगे जीवन की ये 5 बड़ी परेशानी

फैमिली गुरु: ये पांच उपाय दूर करेंगे जीवन की ये 5 बड़ी परेशानी

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में बार बार कर्ज से परेशान है तो कर्जे से मुक्ति पाने के उपाय के बारे में बताया है, हर बार की तरह जय मदान ने अपने शो में पांच महाउपाय के बारे में बात की है. इन पांच महाउपाय में पांच तरह की परेशानी को दूर करने के उपाया के बताए है. इन उपायों करने से अपनी पसंद के जीवनसाथी से शादी होगी. तो घर से पैसों की तंगी दूर होगी.

Advertisement
फैमिली गुरु: ये पांच उपाय दूर करेंगे जीवन की ये 5 बड़ी परेशानी
  • September 18, 2018 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. नई दिल्ली इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के ऊपर बात की गई है. इन पांच उपाय को करने से हर तरह के कष्ट दूर हो जाएंगे. अगर आप बार बार कर्ज को लेकर परेशान है तो

पहला महाउपाय- क्या बार-बार कर्जा हो जाता है? 5 गुलाब के फूल लें . ध्यान रहे कि उनकी पंखुड़ी टूटी हुई न हो. उसके बाद सवा मीटर सफेद कपड़ा, सामने बिछाएं और गुलाब के चार फूलों को चारों कोनों पर बांध दें. फिर पांचवा गुलाब बीच में डालकर गांठ लगा दें. इसे किसी भी नदी में बहा दें. देखिये कर्जे के मुक्ति भी मिल जाएगी और नया कर्जा भी नही होगा.

दूसरा महाउपाय- क्या रिश्ते की बात बार बार टूट जाती है, माता पिता कोशिश करें जिस कमरे में बैठकर शादी पक्की करने वाले हैं उस कमरे में कोई जूते चप्पल पहन कर ना आए. जूत चप्पल कमरे के बाहर बायीं तरफ यानी एंटरेंस के लेफ्ट हैंड साइड कर उतार कर ही सब अंदर आए बात पक्की भी हो जाएगी और शादी भी नहीं टूटेगी

तीसरा महाउपाय- आप मनचाहे साथी से शादी करना चाहते हैं. शुक्ल पक्ष के गुरुवार से शुरु करना है. भगवान विष्णु और लक्ष्मी माता की मुर्ति या फोटो के आगे डेली “ऊं लक्ष्मी नारायणाय नमः” मंत्र का तीन माला स्फटिक माला से जाप करें. ! इसे शुक्ल पक्ष के गुरूवार से ही शुरू करें ! तीन महीने तक हर गुरूवार को मंदिर में प्रशाद चढांए और विवाह की सफलता के लिए प्रार्थना करें !इच्छा पूरी होगी

चौथा महाउपाय- क्या घर में कोई लगातार बीमार रहता है ? बुधवार को मंदिर के बाहर बैठे हुए जरुरतमंद लोगों को साबुत बादाम देने चाहिए इससे घर की बीमारियां दूर होने के योग बनते हैं. लेकिन डॉक्टर की सलाह और इलाज जरुर करते रहें. साथ में ये सब करना चाहिए. सबसे जरुरी इलाज होता है.

पांचवा महाउपाय- क्या आप जो चाहते हैं वो मनचाही खुशी आपको नहीं मिलती मनचाही खुशी नही मिलती? हल्दी की 7 साबुत गाठें 7 गुड़ की डलियाँ, एक रूपये का सिक्का किसी पीले कपड़े में THURSDAY को बांधकर पुल से नीदे में फेंक दें. फेंकते समय अपनी कामना बोलें, इच्छा पूर्ण होने की सम्भावना हो जायेगी. मनचाही खुशी मिलेगी.

फैमिली गुरु: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाले अचूक उपाय, इन मंत्रों का जरूर करें पूजन में उच्चारण

फैमिली गुरु: महालक्ष्मी व्रत और राधा अष्टमी की सबसे विशेष जानकारी

फैमिली गुरु: पति हैं दूसरी औरत के प्यार में तो अपनाएं ये उपाय, बढ़ेगा पति-पत्नी का प्यार

Tags

Advertisement