Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अपने मोबाइल नंबर में शामिल करेंगे ये अंक तो होगा कल्याण

फैमिली गुरु: अपने मोबाइल नंबर में शामिल करेंगे ये अंक तो होगा कल्याण

इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने मोबाइल नंबर से जुड़े उपाय बताए. उन्होंने बताया कि आपके मोबाइल नंबर में 8 आपकी आर्थिक स्थिति को ठीक से जांच-पड़ताल करने की समझ कर उसके मुताबिक काम करने का समझ देगा.

Advertisement
  • April 11, 2018 8:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि आपके जीवन में नंबरों का काफी महत्व होता है. ऐसे में आपको किन नंबरों को अपने मोबाइल नंबर में शामिल करना है ये जान लीजिए. जिससे आपका कल्याण हो.

आर्थिक स्थिरता के लिए- अगर आपकी पैसे की स्थिति लगातार खराब बनी हुई है ओर इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपने मोबाइल में 4,5,6 और 8 को जोड़ें-
• 4 – बनाता है मेहनती और देता है गोल को हासिल करने वाली समझ पैदा करता है.
• 5 – यह पांव जमाने में और विपरीत स्थिति को सही में करने में मदद करता है.
• 6 – यह खोलता है आगे बढ़ने के नए दरवाजे.व्यक्तित्व को निखारता है और पैसे कमाने के कुछ नए नुस्खे देता है .
• 8 – यह देगा अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक से जांच-पड़ताल करने की समझ और उसके मुताबिक काम करने का समझ देगा.

मन की शांति के लिए आप 3, 5 और 7 को अपने मोबाइल में जोड़ें –
• 3 – संबंधों में गजब की सकारात्मकता लाएगा.
• 5 – इमोशनल उतार चढ़ाव के संतुलिन को अच्छा करेगा.
• 7 – धर्म की समझ बढ़ेगी, हालात के पीछे का सच साफ हो जाएगा.

सच्ची दोस्ती के लिए आप 1, 3 और 6 को अपने मोबाइल नंबर में जोड़ें –
• 1 – जोड़ने से आपकी बातचीत और आपकी भावनाएं जताने की कोशिश रंग लाने लगेंगी.
• 3 – संबंध ठीक रहते है टिकाऊ और अच्छे होते जाते हैं.
• 6 – नंबर जरूरी है दोस्ती में प्यार के लिए. ये दोस्ती में आकर्षण और मजा बढ़ाता है.

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय को पुरानी बीमारी से छूटेगा पीछा

फैमिली गुरु: भूलकर भी उत्तर दिशा में सिर करके न सोएं, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर

 

Tags

Advertisement