Advertisement

फैमिली गुरु: शादी में हो रही है देरी तो अपनाएं ये महाउपाय

फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि अगर आपकी शादी में दिक्कतें आ रही हैं तो इसके लिए आपको क्या उपाय अपनाने हैं. उन्होंने बताया कि शादी में आने वाली अलग अलग अड़चनों से कैसे निपटा जाना चाहिए.

Advertisement
family guru if your marriage is getting delayed then try these jai madaan tips
  • May 23, 2018 8:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने शादी से जुड़े पांच महाउपाय बताए हैं. उन्होंने बताया कि अगर मंगलदोष के कारण आपकी शादी नहीं हो रही तो इसके लिए आपको क्या करना है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अगर आपका बनाता काम बिगड़ जाता है.  इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि हनुमान जी को बेसन के लाडू का भोग लगाने से क्या होगा.

पहला महाउपाय

जय मदान से दर्शक शादी से जुड़े बहुत सवाल पूछते हैं तो आज उन्होंने फिर से शादी से जुड़े 5 महाउपाय बताए हैं. क्या मंगलदोष की वजह से शादी नहीं हो रही? मंगलवार के दिन व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए और बेसन के लाडू का भोग लगाये और हनुमान जी को सिन्दूर चढ़ाएं और  सुन्दर कांड का पाठ करे इससे मंगल दोष  दूर होता है  और शादी के योग बनते हैं

दूसरा महाउपाय

शो में आगे बढ़ते हैं लेकिन उससे पहले आज का दूसरा महाउपाय जान लीजिए. क्या किसी ना किसी वजह से शादी की बात टूट जाती है? जब किसी दूसरे की शादी हो रही हो तब दूल्हे का सेहरा लेकर सिर पर रखने से कुंवारे लड़के की शादी जल्दी होती है. और अगर लड़की है तो जिसकी शादी के योग नहीं बन रहे उसका सिर दुल्हन से सिर से टकराना चाहिए. धीरे से टकराना है नहीं तो दुल्हन को चोट लग जाएगी और आपकी लड़ाई हो जाएगी. ऐसा करने से शादी ये संयोग खुलते हैं.

तीसरा महाउपाय

चलिए अब आप आज का तीसरा महाउपाय जान लीजिए. अगर आपका बनता बनाया काम बिगड़ जाता है तो इसके लिए आप पीपल के पेड़ के पास जाएं और पेड़ की जड़ों में सरसों के तेल का दीपक जलायें. आप उनसे प्रार्थना करें और अपने घर वापस आ जाएं. लेकिन आप इस बात का ध्यान रखें कि आप पीछे मुड़कर बिलकुल ना देखें. आपको जो काम बिगड़ रहा है वो बन जाएगा.

चौथा महाउपाय

देखिये ग्रहों की वजह से भी शादी में देरी होती है. तो आज का चौथा महाउपाय है जिसकी कुंडली में सुर्य ग्रह की वजह से शादी नहीं हो रही है? उसे रोज ब्रह्ममुहूर्त में उठकर नहाने के बाद सूर्य को जल देना चाहिए और एक मंत्र बता रही हूं उसका जाप सुर्य को जल देते हुए बोलना है मंत्र है- ऊँ सूर्याय: नम: . इसे करें देखिए सुर्य ग्रह के शुभ परिणाम मिलने लगेंगे.

पांचवा महाउपाय

आज का पांचवा  महाउपाय मेरे उन दर्शकों के लिए है जिनकी शादी में बहुत देरी हो चुकी है सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं? कुंडली में मंगल के कारण भी शादी में देरी होती है ऐसे में  चांदी का चौकोर टुकड़ा हमेशा अपने पास रखें. विवाह के जल्दी योग बनेंग.

फैमिली गुरु: जानिए सुहागिन स्त्रियां के लिए क्यों अहम सोलह श्रृंगार

फैमिली गुुरु: अपनाएंगे वास्तु के ये उपाय को तिजोरी में टिकेगा धन

 

Tags

Advertisement