Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: आपके शरीर के इन हिस्सों पर है तिल तो बनेंगे मालामाल

फैमिली गुरु: आपके शरीर के इन हिस्सों पर है तिल तो बनेंगे मालामाल

फैमिली गुरु में आज जय मदान ने तिल को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि शरीर के किस हिस्से पर तिल का क्या मतलब होता है और शरीर के किस हिस्से पर तिल आपको धनवान बना सकता है.

Advertisement
FAMILY GURU JAI MADAAN
  • July 17, 2018 5:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आपने भाग्य में धन का योग है या नहीं, ये हर कोई जानना चाहता है.आपके इस बड़े से सवाल का आसान सा जवाब है शरीर पर मौजूद तिल. समुद्रशास्त्र के मुताबिक आपके शरीर के कुछ हिस्सों पर तिल होना बेहद शुभ माना जाता है .ऐसे में धन की कमी नहीं होती.
-अगर आपके पेट पर तिल है तो ये शुभ नहीं माना जाता. लेकिन अगर तिल नाभि के आस-पास है आपके भाग्य में धन का योग है.

-पीठ पर तिल को भी शुभ माना जाता है.ऐसे व्यक्ति खूब कमाते भी हैं और खर्च भी करते हैं
-पैर के अंगूठे में तिल का मतलब है कि आपको सुख समृद्धि की कमी नहीं होगी
-अगर तर्जनी उंगली पर तिल है तो ऐसे लोग धनवान होते हैं..हालांकि ऐसे लोग शत्रुओं से परेशान रहते हैं
-अगर आपके नाक के दांयी ओर तिल है तो आपको कम मेहनत पर भी धन का लाभ होगा
-जिसके ठोड़ी पर तिल होता है. उस व्यक्ति को धन की कमी नहीं होती
-अगर किसी की ठोड़ी पर तिल है तो वो शख्स मिलनासर होता है.
-जिनके दाएं कंधे पर तिल होता है वो लोग काफी मजबूत इरादों वाले होते हैं.
-जिनके होंठों पर तिल होता है ऐसे लोग काफी इमोशनल होते हैं.
-जिनके अंगूठे पर तिल है ऐसे लोग अपने काम में परफेक्ट होते हैं.
-जिनके कमर पर तिल हो. ऐसे लोग हमेशा परेशानियों से घिरे रहते हैं.
-दाहिने पैर पर तिल का होना, व्यक्ति के बुद्धिमान होने का सूचक है.
-नाक पर तिल बताता है कि आप झगड़ालू हैं लेकिन साथ ही काफी भाग्यशाली भी.
-अगर आपके माथे पर तिल है तो आपको हर जगह मान सम्मान मिलेगा.

फैमिली गुरु: मां दुर्गा और हनुमान जी के ये उपाय दिलाएंगे आपको सुंदर पत्नीट

फैमिली गुरु: जानिए आखिर क्यों अधूरी है भगवान जगन्नाथ की मूर्ति

 

Tags

Advertisement