नई दिल्ली. किसी के घर में ड्रग्स या शराब की लत लग जाए तो पूछिए मत पूरी लाइफ तबाह होने लगती है. लेकिन हमको हार नहीं माननी है इस बुरी लत से लड़ना है और घर से बाहर फेंक देना है. अक्सर घर का कोई बच्चा नशा करना शुरू करता है तो मां बाप समझ नहीं पाते है. क्योंकि वो सामने तो जाहिर है नहीं करता. लेकिन आपको कुछ संकेत जान लेने चाहिए जिससे आप नशा करने वाले को पकड़ सकते हैं-
-अगर कोई एकदम से आक्रामक हो जाए, हाथ उठाने लगे, ल़ड़ने लगे तो सावधान हो जाएं.
-अगर बच्चा पुराने दोस्तों के साथ वक्त नहीं बीताता है, नए दोस्त खोज लिए हैं और देर से घर आता है तो सावधान हो जाएं.
-अगर घर में टूटी बोतल मिलती है, या बोतल का हिस्सा मिलता है तो बहुत ज्यादा सावधान हो जाइए.
-अगर बच्चे का रंग काला हो रहा, आंखे लाल हो रही, सेहत गिर रही है तो भी आपको सावधान रहने की जरुरत है.
-अगर बच्चा आंख नहीं मिला रहा, कांफिडेंस में कमी है, अकेले रहता है, ज्यादा घुलता मिलता नहीं तो सावधान.
-अगर वो साफ सफाई से नहीं रहता. नहाता नहीं है, बाल नहीं कटाता, शेविंग नहीं करता, दांत भी ठीक से साफ नहीं करता तो सावधान.
-अगर उसकी याददाश्त एकदम से कमजोर हो रही है, अगर बोलने में बार बार अटकने लगता है, सोचने लगता है तो सावधान.
-अगर एकाग्रता में कमी हो रही है. किसी काम में मन नहीं लगता, जहां जाता है लड़कर वापस आता है तो सावधान.
-धोखा देना सीख गया है. लगाता झूठ बोल रहा है, फ्रॉड कर रहा है, घर में शिकायतें आ रही हैं तो सावधान.
-अगर घर में सुस्त पड़ा रहता है. पहले से ज्यादा देर तक सोता है और रात को देर से सोता है तो सावधान.
अब उन बच्चों के बारे में बताने जा रही हूं जो ड्रग्स का शिकार हो जाते हैं. भगवान ना करे आपके घर ऐसा हो लेकिन अगर आपको पहले से पता होगा तो ज्यादा सावधान रहेंगी. नोट कीजिए-.घर में अगर कोई अनदेखा पाउडर मिलता है, गोलियां मिलती हैं, इंजेक्शन मिलता है, सुई मिलती है तो बहुत बहुत सावधान हो जाएं, ड्रग का सेवन करने वाले ड्रग्स से जुड़ा सामान अपने बैग, बाथरूम, बैडरूम, दराज या कार में रखते है.
इस सामान में कई चीज़े शामिल होती है, जैसे सिगरेट रोलिंग पेपर और रोलिंग व्हील, साथ ही ऐश ट्रे या पॉकेट में पाउडर, पत्तियां या बीज और फ्लेवर्ड तंबाकू. अगर कोई लक्षण मिल रहा है तो कोई जरुरी नहीं नशा ही कर रहा हो लेकिन ऐसा भी हो सकता है चांसेज हैं. इसलिए कोई गलती ना कीजिए, नजर रखना शुरू कर दीजिए.
फैमिली गुरु: ऐसा होगा घर का वास्तु तो दूर होगी दरिद्रता और बनेंगे धनवान
फैमिली गुरु: इस तरह करें भगवान विष्णु और बाल गोपाल की पूजा तो आएगी कृपा
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…