Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: मां लक्ष्मी की पूजा में रखेंगे इन बातों का ध्यान तो होंगे मालामाल

फैमिली गुरु: मां लक्ष्मी की पूजा में रखेंगे इन बातों का ध्यान तो होंगे मालामाल

फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि मां लक्ष्मी की पूजा में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है. इससे मां लक्ष्मी जरुर आप पर कृपा बरसाएंगी. जय मदान ने शो में वो फॉर्मूला बताया जिससे आप मालामाल बनेंगे.

Advertisement
फैमिली गुरु
  • February 23, 2018 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भला कौन नहीं चाहता कि उनपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे और घर परिवार को कभी भी किसी तरह की तंगी का सामना न करना पड़े. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने आज सबसे खास जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है. इससे मां लक्ष्मी जी आप पर कृपा जरुर बरसाएंगी. जय मदान ने शो में वो फॉर्मूला बताया जिससे आप मालामाल बनेंगे.

1- मां लक्ष्मी की प्रति या तस्वीर पर कुंमकुंम, अक्षत,गंध,फूल चढ़ाकर और अगरबती लगाकर पूजा करनी चाहिए.

2- मां लक्ष्मी को सफेद पदार्थ जैसे चावल से बनी खीर और दूध से बने पकवानों का भोग लगाएं.

3- मां लक्ष्मी सिर्फ उन्ही के घरों में वास करती जहां औरतों को पूरी इज्जत दी जाती हैं. तो ऐसे में आप सदैव अपने घर में महिला को इज्जत जरूर करें. 

4- विष्णु लक्ष्मी मंदिर में हर शुक्रवार लाल रंग के फूल को जरूर अर्पित करें.

5- रोजना सुबह उठकर घर को इस तरह से साफ-सुथरा रखे जैसे मां लक्ष्मी आपके घर में ही वास करने आ रही हो.

6- किसी मंदिर में झाड़ू का दान करें. अगर आपके घर के आसपास कहीं लक्ष्मी का मंदिर हो तो वहां गुलाब की सुगंध वाली अगरबत्ती का दान करें.

7- अपने घर की सुख शांति व शुद्धता के लिए कम से कम साल में दो बार हवन जरूर करवाना चाहिए.

8- घर में सुबह शाम मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने पर जल्द से जल्द मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसाती हैं. 

फैमिली गुरु: गणपति की पूजा के दौरान भूल कर भी न करें ये 8 चीज़ें

फैमिली गुरु: शादी के बाद रोमांस बरकरार रखने के लिए जीवनसाथी के दीजिए ये 7 वचन

फैमिली गुरु: परीक्षा में सफलता पाने के लिए धारण करें गणेश रुद्राक्ष

 

Tags

Advertisement