Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: घर में कलह की वजह बन रही नशे की लत तो अपनाएं ये उपाय

फैमिली गुरु: घर में कलह की वजह बन रही नशे की लत तो अपनाएं ये उपाय

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने मदान ने बताया कि अगर घर में किसी के शराब पीने की आदत के कारण कलह का माहौल बना रहता है तो इसके लिए आपको शराब की लत छुड़ाने के लिए कुछ खास उपाय करने की जरूरत है. हालांकि इसके साथ ही डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

Advertisement
फैमिली गुरु
  • February 3, 2018 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. अकसर शराब या कोई और नशा लोगों के घरों में बड़ी कलह की वजह बनता है. पति पत्नी के बीच झगड़े होते हैं. ये रोज की किचकिच आपको परेशान कर सकती है. ऐसे में पति, बेटे या घर में किसी और की नशे की ये बुरी आदत पूरे घर पर असर डाल रही होगी. ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि नशे का ग्रह से क्या कनेक्शन होता है और नशे की समस्य कैसे दूर होगी.

जिन महिलायों के पति शराब पीने के आदि हैं और खुद को बर्बाद कर रहे और अपनी सैलरी का बड़ा हिस्सा शराब पर उड़ा रहे उनके लिए एक बहुत सटीक उपाय है. जिस दिन आपके पति शराब पीकर घर आयें और उनका जूता उल्टा पड़ा हो. आप उस जूते के वजन के बराबर आटा लेकर उसकी बिना तवे और चकले की मदद से रोटी बनाकर किसी जानवर को खिला दें. जल्द ही आपको फायदा मिलने लगेगा और पति की शराब की लत जाने लगेगी.

शराब छुड़ाने का एक उपाए यह भी है की आप किसी भी रविवार को एक शराब की उस ब्रांड की बोतल लायें जो ब्रांड आपके पति सेवन करते हैं. रविवार को उस बोतल को किसी भी भैरव मंदिर पर अर्पित करें और फिर कुछ रूपए देकर मंदिर के पुजारी से वह बोतल वापिस घर ले आयें|जब आपके पति सो रहें हो या शराब के नशे में हो तो आप उस पूरी बोतल को अपने पति के ऊपर से उसारते हुए 21 बार “ॐ नमः भैरवाय”का जाप करें. उस बोतल को शाम को किसी भी पीपल के पेड़ के नीचे छोड़ आयें. कुछ ही दिनों में आपको फायदा होने लगेगा.

शराब छुडवाने का एक यह भी उपाय है की आप एक शराब की बोतल किसी शनिवार को पति के सो जाने के बाद उन पर से 21 बार वार लें. उस बोतल के साथ किसी दूसरी बोतल में आठ सो ग्राम सरसों का तेल लेकर आपस में मिला लें और किसी बहते हुए पानी के किनारे में उल्टा गाढ़ दें जिससे बोतलों के ऊपर से पानी बहता रहे. अगर कोई बहुत ज्यादा शराब पीता है तो उसकी पत्नी मंगल या शनिवार को मंदिर जरुर जाकर दर्शक करे और अपनी मनोकामना बोलें.  इसके अलावा जिसका पति शराब पीता है वो सात बतासे सरसों के तेल की दो-चार बूंदे डालकर फिर बताशे को हाथ से मसलकर घर से बाहर कहीं दूर जाकर फेंक दें। ऐसा 11 दिन तक लगातार करना है. बता दें कि हमेशा नशे से पीड़ित मरीज को डॉक्टर को दिखाना चाहिए. इलाज जरुरी है साथ में उपाय कीजिए.

फैमिली गुरु: कालसर्प दोष से परेशान हैं तो अपनाएं ये महाउपाय

फैमिली गुरु: अलक्ष्मी से मुक्ति और लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए अपनाएं ये उपाय

 

Tags

Advertisement