Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु : घर भी सैलरी तो आती है लेकिन कहां जाती है ये पता नहीं, जानिए इसका जवाब

फैमिली गुरु : घर भी सैलरी तो आती है लेकिन कहां जाती है ये पता नहीं, जानिए इसका जवाब

इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने घर में बरकत, मां लक्ष्मी की कृपा बरसाने वाले उपाय बताए. अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं तो आपको कुछ उपाय करने होंगे. जिसके बाद मां लक्ष्मी की कृपा से घर में खुशहाली और बरकत बनी रहेगी.

Advertisement
jai madaan 5 upay on business tips
  • October 5, 2018 11:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अक्सर घरों में बरकत को लेकर खूब परेशानी होती है. इस दिक्कत से उबरने के लिए मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं तो आपको कुछ उपाय करने होंगे. मंगलवार के दिन लाल चंदन, लाल गुलाब के फूल तथा रोली लें. इन सब चीजों को लाल कपड़े में बांधकर एक सप्ताह के लिए घर के ही मंदिर में रख दें और सुबह-शाम घी बत्ती और धूपबत्ती किया करें. एक सप्ताह के बाद उनको घर की या दुकान के सेफ या गल्ला जहां आप पैसा रखते हैं वहां रख दें. आप देखेंगे कि आपकी इच्छा साकार होने लगी है.

घर में इस तरह लायें खुशहाली- अगर आप अपने घर में खुशहाली लाना चाहते हैं एवं शांति बनाये रखना चाहते हैं तो यह आसान सा उपाय करें. शुक्ल पक्ष के बृहस्पति को यह क्रिया शुरू करें तथा 11 बृहस्पतिवार तक लगातार करें. घर या व्यापार स्थल के मुख्य द्वार के एक कोने को गंगा जल से धो लें. इसके बाद स्वास्तिक बनाएं. 5) उस पर चने की दाल तथा थोड़ा-सा गुड़ रख दे. इसके बाद दीवार पर बने स्वस्तिक को बार-बार देखें. अगर वह खराब हो जाए तो सामान को इकट्ठा करके जल प्रवाह कर देवें.

ऐसा 11 बृहस्पतिवार करें, उसके बाद गणेश जी को सिंदूर चढ़ाकर उनके सामने पांच लड्डू रखकर भोग लगाएं. अब आप देखेंगें की आपके घर में खुशहाली एवं शांति का माहौल बनने लगा है. अगर आप बेरोजगार हैं तो यह आसन सा उपाय अवश्य करें आप स्वयं ही इसका फायदा अनुभव करेंगें. अगर आपके लाख प्रयत्न करने के बाद भी आप अभी तक बेरोजगार हैं और आपमें हीन भावना घर कर गई है तो उपाय करें. एक बिना दाग वाला पीला नींबू लें, उसके चार बराबर टुकड़े कर लें. जब दिन ढल जाये तब चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में उन्हे एक-एक करके फेंक दें और बिना पीछे मुड़े देखे घर आ जायें. आपको शीध्र ही लाभ होगा. यह प्रयोग सात दिन लगातार करें. आपका काम शीध्र बनेगा एवं आपको रोजगार अवश्य मिलेगा.

फैमिली गुरु: कारोबार को लग गई है किसी की नजर तो अपनाएं ये अचूक महाउपाय

Aaj Ka Rashifal 5 October 2018: वृषभ राशि के लोगों को होगा अपार धन लाभ

Tags

Advertisement