फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने बहू ढूंढने वाले उपायों के बारे में बताया. अगर आप बेटे के लिए लड़की ढूंढ रहे हैं तो आसान तरीके से भांस सकते हैं कि वह आपके बेटे और आपके घर के लिए फिट रहेगी या नहीं.
नई दिल्ली. कहते हैं ना अगर घर में सही बहू आ जाए तो दो घर संवर जाता है. तो इसीलिए इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम फैमिली गुरु में मायके और ससुराल दोनों को संवारने वाली बहू के विषय पर बात की गई. जैसे कौन सी बहू शुभ होगी. वो पत्नी जो हमेशा अच्छी पत्नी साबित होगी. आज आप जान पाएंगे कि किन उपायों को करने से शुभ बहू मिलेगी. जी हां, उंगली के आकार और चेहरे पर तिल से शुभ बहू और अच्छी पत्नी पहचानने के लक्षण के बारे में जाना जा सकता है.
घर के लिए बेस्ट बहू ढूंढने के लिए टिप्स
1) जिनकी आंखें हिगरनी के जैसे और लालिमा लिए होती है वह बड़ी भाग्यहशाली और सुख भोग पाने वाली होती है.
2) जिनकी जीभ लाल और कोमल हो वह खुद तो सुख भोगती ही है इनके परिवार वाले भी सुख भोगने वाले होते हैं.
3) स्त्री की नाभि गहरी और अंदर से उठी हुई नहीं होती है वह वह सुख भोग को पाने वाली होती है.
4) नाक के आगे का हिस्से पर तितल का निशान हो वह धन संपन्न जीवन की निशानी समझी जाती है.
5) पैरों में कमल, चक्र और शंख का चिन्ह बहुत ही शुभ फलदायी माना जाता है. यह खुद या इनका पति बड़ा अधिकारी या कारोबारी या नेता बनता है.
6) जिनकी एड़ी का शेप सर्पाकार होता है वो किलस्मत की धनी होती है. इन पर हमेशा ईश्वर की कृपा बनी रहती है.
7) महिलाओं के पैरों में त्रिकोण का चिअन्ह उनकी चालाकी का संकेत देता है. यह अपनी बुद्धि और समझदारी से परिवार को खुशहाल बनाती है.
8) नाभि के नीचे तिल या मस्सा होना भी भाग्यशाली और सुखी जीवन का संकेत माना जाता है.
9) जिनके पैर का अंगूठा उठा हुआ, गोल होता है वो बड़ी भाग्यशाली होती है लेकिन पैर का अंगूठा अधिक लंबा हो तो जीवन में लगातार कष्ट का सामना करना होता है.
फैमिली गुरु: ये उपाय करेंगे मां लक्ष्मी को प्रसन्न
फैमिली गुरु: पैसों की तंगी, नेगेटिव एनर्जी और वास्तु दोष को दूर करेंगे ये महाउपाय