Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: इन अचूक उपायों को करने से जल्दी जागेगा आपका भाग्य

फैमिली गुरु: इन अचूक उपायों को करने से जल्दी जागेगा आपका भाग्य

किस्मत चमकाने के लिए आज फैमिली गुरु शो में कई अचूक उपाय बताए गए. भाग्योदय के लिए इन उपायों को कर आप अपने सभी बिगड़े काम आसानी से बना सकते हैं. हमारी किस्मत हमारी जिंदगी को खूब प्रभावित करती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी किस्मत का ताला खुल जाए और आपकी सभी रुके हुए काम पूरे हो तो इन उपायों का प्रयोग करें

Advertisement
family guru
  • December 7, 2017 8:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हमारे जिंदगी में कभी कभी ऐसे मोड़ आते हैं कि जो हमें बर्बाद या तो आबाद कर देते हैं. कई बार ऐसा होता है कि सब कुछ अच्छा चल रहा होता है लेकिन किस्मत बार बार धोखा दे जाती है. क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है. वो कौन से कारण है और संकेत हैं जो आपकी जिंदगी में भाग्योदय ला सकते हैं. जी हां, हमारी किस्मत हमारी जिंदगी को खूब प्रभावित करती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी किस्मत का ताला खुल जाए और आपकी सभी रुके हुए काम पूरे हो तो इन उपायों का प्रयोग करें.

1. घर का दरवाजा उत्तर, पश्चिम या पूर्व दिशा में होना चाहिए.
2. घर में ढेर सारे देवी-देवताओं की तसवीरें रखने की बजाय सिर्फ घर में बने मंदिर में ही भगवान के चित्र या मूर्तियां रखें.
3. घर के मंदिर में रोजाना दीपक जरुर जलाएं.
4. रात में जब सोने जाएं तो कपूर को घी में डुबाकर जला दें.
5. घर में भाग्य वाले पौधे लगा कर या गमले में रखना भी लाभकारी होता है. जो पौधे आपके लिए बेहद लाभकारी होंगे वह हैं- केला, तुलसी, मनी प्लांट, आम, चंपा और चमेली.
6. भाग्योदय में कुछ जानवर भी मदद करते हैं. अगर घर में गाय, चिड़िया, कुत्ता, जैसा जानवर होंगे तो अच्छा होगा.
7. घर में कुछ ऐसी चीज जरुर रखें जोकि भाग्योदय में सहायक हैं जैसे- गंगाजल, शालग्राम, तुलसी या कमल गट्टे की माला, रुद्राक्ष, शंख और घंटी.
8. घर के लिए अच्छी सुगंध ही जरूरी नहीं है बल्कि घर में गूंजने वाला अच्छा संगीत भी भाग्य जगाता है .इसलिए घंटियां लगाएं.
9. झूठ नहीं बोलें और सभी तरह की बुराइयों से दूर रहें.
10. गरीबों को समय-समय पर भोजन अवश्य करायें.
12. जरुरतमंद को वस्त्र दान भले कुर्ते धोती का करें लेकिन कपड़ा अच्छा होना चाहिए… जैसा आप अपने लिए खरीदते हैं.
13. पूजन चाहे दो मिनट ही करें लेकिन पूरा ध्यान लगा कर करें.

फैमिली गुरु: जमीन खरीदते समय कैसे पता चलेगा वो शुभ है या अशुभ

फैमिली गुरु: इन महाउपायों को करने से जल्द चमकती है किस्मत

Tags

Advertisement