फैमिली गुरु डॉ जयमदान ने बताया कर्म से बड़ा कुछ भी नहीं होता और शनि से कभी भी खौफ नहीं खाना चाहिए. हनुमान जी की पूजा होलिका दहन से इसलिए जोड़ी जाती है क्योंकि संकट मोचन फायर के भगवान हैं. अग्नि के इष्ट माने जाते हैं. हनुमान जी की पूजा के लिए जो लोग असहाय हैं, जो बच्चें हैं उन्हें मिठा खिलाना चाहिए
नई दिल्ली: शनि का प्रकोप, शनि की महादशा, साढ़े साती इन सभी के बारे में आपने सुना ही होगा. कई लोगों की कुंडली में ये दोष होता है. हालांकि पूजा-पाठ से शनि की दशा को खत्म तो नहीं किया जा सकता है लेकिन उसके प्रभाव को कम जरूर किया जा सकता है. होली के मौके पर भी हनुमान जी की पूजा करने से शनि के प्रकोप को कुछ कम किया जा सकता है. इस पर ज्यादा जानकारी की फैमिली गुरु डॉ जय मदान ने.
डॉ जयमदान ने बताया कर्म से बड़ा कुछ भी नहीं होता और शनि से कभी भी खौफ नहीं खाना चाहिए. हनुमान जी की पूजा होलिका दहन से इसलिए जोड़ी जाती है क्योंकि संकट मोचन फायर के भगवान हैं. अग्नि के इष्ट माने जाते हैं. हनुमान जी की पूजा के लिए जो लोग असहाय हैं, जो बच्चें हैं उन्हें मिठा खिलाना चाहिए. जैसे गुड़ मिठाई और चीनी जैसी चीज लिखा कर उनका मुंह मीठा करवाना चाहिए. इस उपाय को करने से हनुमान जी भी प्रसन्न होंगे, फायर एनर्जी आएगी और आपका मंगल भी अच्छा होगा. तो जिसके शनि में दोष है वो इस होली पर हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा करें और प्रभु को भोग लगाकर बच्चों और असहाय लोगों को प्रसाद खिलाएं. इसके अलावा भी हर मंगलवार और शनिवार को इस उपाय को करने से हनुमान जी खुश होंगे और आपका मंगल भी चमकता रहेगा.
https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1750298581701386/
फैमिली गुरु : घर में लाना है सुख समृद्धि तो होलिका दहन की राख को घर ला करें ये काम