Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: हेयर स्टाइल बताएगा कि पुरुष भरोसेमंद है या धोखेबाज

फैमिली गुरु: हेयर स्टाइल बताएगा कि पुरुष भरोसेमंद है या धोखेबाज

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुर में जय मदान ने बताया कि  जिन पुरुषों के बाल चमकीले हो, वो चंचल, तेज दिमाग वाले होते हैं. साथ ही ऐसे पुरुष महिलाओं के प्रति ज्यादा आकर्षित रहते हैं.

Advertisement
  • April 4, 2018 8:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने पत्नियां और गर्लफ्रेंड को ध्यान में रखते हुए बताया कि आप किसी मर्द पर भरोसा करें या ना करें ये उसके बालों की हेयर स्टाइल देखकर पता लगा सकते हैं. इसके लिए बहुत बड़ी  ट्रिक नोट कर लीजिए. कभी धोखा नहीं खाएंगी.

  1. अगर किसी पुरुष के बाल घुंघराले है तो वो इमोशनल और जिद्दी स्वभाव का होता है.ऐसे लोग धनवान और फ्लर्टी होते हैं.
  2. अगर किसी व्यक्ति के बाल लम्बे और मजबूत हैं, तो वो काफी मिलनसार होगा.लेकिन ऐसे पुरुषों को करियर में काफी संघर्ष करना पड़ता है.
  3. जिन पुरुषों के बाल सॉफ्ट हैं. वो पुरुष ईमानदार, भरोसेमंद और भावुक होते हैं.
  4.  जिन पुरुषों के बाल चमकीले हो, वो चंचल, तेज दिमाग वाले होते हैं.ऐसे पुरुष महिलाओं के प्रति ज्यादा आकर्षित रहते हैं.
  5. जिन पुरुषों के बाल घने होते हैं. वो अपने फील्ड में एक्सपर्ट होते हैं.
  6. जिस पुरुष के बाल कम होते हैं. वो या तो अमीर या फिर गरीब होता है. इसमें बीच की स्थिती नहीं होती.
  7. अगर किसी पुरूष के बाल रूखे और कठोर हो, तो वो शख्स कठोर और चालक स्वभाव का होता है. ऐसे पुरुषों की सबसे नहीं बनती.

बता दें कि महिलाएं अक्सर पुरुषों को पहचानने में गलती करती है और धोखा खाने के कारण उन्हें पछताना पड़ता है. ऐसे में आप उनके बालों को देखकर उनकी सही पहचान कर सकती हैं.

फैमिली गुरु: गालों का रंग खोलता है इंसान के व्यक्तित्व से जुड़े कई राज

फैमिली गुरु: राशि के अनुसार जानिए कौनसा फेसपैक चमकाएगा आपकी त्वचा

 

Tags

Advertisement