फैमिली गुरु में जय मदान ने आपको विष्णु जी के 10 अवतारों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आपको और आपके बच्चों को इसकी जानकारी होनी चाहिए तभी वे संस्कारी भी बनेंगे.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने विष्णु जी से जुड़ी खास जानकारी दी. जय मदान ने विष्णु जी के 10 अवतारों के बारे में बताया. जिनके बारे में आपको जरुर पता होना चाहिए और आपके बच्चों को भी. उनमे अभी से संस्कार डालेंगे तभी तो आगे जाकर वो संस्कारी बनेंगे.
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो दूर होगी घर परिवार की चिंता
फैमिली गुरु: बचे हुए साल को खूबसूरत बनाएंगे बजरंग बली के ये उपाय