नई दिल्ली. फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपकी बार-बार कट जा रही शादी की बात बन जाएगी. जय मदान ने बताया कि हनुमानजी के मंदिर में जाकर सवा किलो मोतीचूर के लड्डुओं का भोग लगाने से आपको क्या लाभ मिलेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर लड़की पहली बार लड़के और उसके परिवार से मिलने वाली हैं तो उसे क्या करना चाहिए.
पहला महाउपाय
शो में सबसे पहले आप आज का पहला महाउपाय जान लीजिए. क्या आपकी शादी के बात नहीं बन रही, बार-बार रुक जाती है. जो लड़के या लड़किया शादी के लायक हो गए हैं और उनकी बात कहीं पक्की नहीं हो रही वो डेली पक्षियों को सात अनाज और- चीटियों को आटा डालें जल्दी बात बन जाएगी.
दूसरा महाउपाय
अब आज का दूसरा महाउपाय जान लीजिए. क्या सगाई के बाद शादी टूट चुकी है. आप नहीं चाहते अगली बार ऐसा हो? शनिवार को हनुमानजी के मंदिर में जाकर सवा किलो मोतीचूर के लड्डुओं का भोग लगाएं. घी का दीपक जलाएं और मंदिर में ही बैठकर लाल चंदन की या मूंगा की माला से 108 बार एक मंत्र नोट करिए वहीं बैठकर इसका जप करें – कवन सो काज कठिन जग माही. जो नहीं होय तात तुम पाहिं.
इसके बाद 40 दिनों तक रोज अपने घर के मंदिर में इस मंत्र का जप 108 बार करें. 40 दिनों के अंदर ही आपकी शादी की सारी बात पक्की हो जाएगी शादी की डेट भी फिक्स हो जाएगी
तीसरा महाउपाय
अब आपको आज का तीसरा महाउपाय बताने का वक्त हो गया है. क्या पहली बार लड़की लड़के और उसके परिवार से मिलने वाली हैं? अपनी बिटिया से कहिए कि उस दिन वो सुबह गणपति बप्पा की पूजा करे और गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करते हुए दूध से अभिषेक करें और जब लड़के और उसकी फैमिली से मिलने वाली हो तो उससे पहले एक मंत्र बता रही हूं उसका 11 बार मन ही मन में जप कर ले काम बन जाएगा मंत्र है- ऊँ वक्रतुण्डाय हुं.
चौथा महाउपाय
अब आप आज का चौथा महाउपाय जान लीजिए. बेटी का रिश्ता देखने जा रहे हैं चाहते इस बार बात बन जाए. आप घर से जाते समय रास्ते में किसी भी गाय को आटा-गुड़ खिला कर जाएं. बात बन जाएगी.
पांचवा महाउपाय
शो के आखिरी में चलिए अब आपको आज का आखिरी महाउपाय बताती हूं. क्या आपके घर में सास-बहू में अनबन रहती है? आटा शनिवार को ही पीसवाएं या खरीदें. साथ ही 100 ग्राम पिसे काला चना भी लें. उसे आटे में मिला दें. घर की कलह दूर होगी.
फैमिली गुरु: नौकरी में प्रमोशन दिलाएगा जय मदान का ये महाउपाय
फैमिली गुरु: शादीशुदा जीवन को खुशहाल बनाएंगे जय मदान के ये उपाय
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…