नई दिल्ली. अब आप अपने नाम के पहले अक्षर पर ध्यान दीजिएगा.आपके नाम के हिसाब से आपकी पर्सनालिटी क्या है वो जान लीजिए. अगर आप किसी और के बारे में जानना चाहते हैं तो वो भी पता चल जाएगा. आपके नाम का पहला लेटर आपके बारे में बहुत कुछ कहता है.
A – आप रोमांटिक स्वभाव के होते हैं. लोग आपके साथ रहना पसंद करते है. आपको विद्वानों के साथ रहना अच्छा लगता है. आप अपने पार्टनर में भी गुण देखते हैं.
B – आप आजाद ख्याल वाले होते हैं. अगर कोई आपकी आज़ादी पर पहरा बिछाता है तो यह आपको क़तई पसंद नहीं है. आप दूसरों के लिए दयालु होते हैं. आप स्वभाव से तो शांत रहते हैं लेकिन आपकी इच्छाशक्ति बहुत मजबूत होती है.
C – आप ख़ुश मिजाजी होते हैं और आपके जोश में भी कोई कमी नहीं होती है. आप अपने जीवन से प्यार करते हैं और यात्रा करना आपको पसंद है. आप दूसरों की भावनाओं को महत्व देते हैं.
D – थोड़े शर्मीले स्वभाव के होते हैं. अधिक रोमांटिक होने की वजह से प्यार से जीवन सफल होता है. आप अपने काम को गंभीरता से लेते हैं. आपके दोस्तों की तदाद में भी कोई कमी नहीं होती है.
E – सादगी वाला जीवन बीताना पसंद करते हैं. आप लोगों के रिएक्शन को महत्व देते हैं और बहस के लिए तैयार रहते हैं.
F – आपकी काम में बहुत अच्छी भागीदारी होती है और एनर्जी में भी कोई कमी नहीं होती है. आप अपनी एनर्जी को सही दिशा में लगाना अच्छी तरह से जानते हैं. आपकी पर्सनालिटी एक आदर्श के रूप में सामने आता है इसलिए आप पसंद किए जाते हैं.
G – अधिक एनर्जी वाले होते हैं. आपकी दिलचस्पी नई चीज़ों को सीखने में अधिक होती है. आप बोलने के भी धनी होते हैं और ख़ुद से इंस्परेशन पाकर अपने आपको एनर्जटिक बनाए रखते हैं.
H – बहुत रोमांटिक होते हैं. इसलिए आपका प्रेम जीवन सुखी रहता है.
I – थोड़ा अहंकारी और कठोर दिखाने की कोशिश करते हैं. लेकिन वास्तव में आप अपने जीवन की ज़रूरतों को लेकर ज़िद्दी दिखाई देते हैं. आप ज्ञानी होते हैं. साथ ही भरोसा रखने वाले होते हैं.
J – अपनी लव लाइफ को बहुत महत्व देते हैं. ऐसे लोग अधिक रोमांटिक और प्यार के लिए जुनूनी होते हैं. आप अपने लव पार्टनर या जीवनसाथी से वफा की उम्मीद रखते हैं.
K – जल्दी ही बोर होने लगते हैं. इसलिए आप अपने टेस्ट में बदलाव करते रहते हैं. आप बहुत सी प्रतिभा के धनी होते हैं. आपको दूसरों की बजाय ख़ुद का साथ अच्छा लगता है.
L – आप ईमानदार, चंचल और थोड़े मूडी होते हैं. आप बड़ी जिंदगी जीने वाले होते हैं. और नई-नई चीज़ों का अनुभव लेते हैं. हालांकि कमज़ोर भरोसेमंद होना आपके लिए निगेटिव होता है.
M – ये लोग आसानी से धोखे का शिकार हो जाते हैं. हालांकि छोटी-छोटी बातों में आप ग़ुस्सा हो जाते हैं. आपको अपनी हार पसंद नहीं होती है. आपको लगता है कि आपका पार्टनर परफेक्ट होना चाहिए. आप आसानी से अपनी भावनाओं को बता नहीं पाते हैं.
N – अपने डियर के लिए आप समर्पित होते हैं. आप कल्पना शक्ति के धनी होते हैं.
O – अपनी सीक्रेसी को बनाकर रखते हैं. ऐसे लोग भावुक होते हैं और दूसरों लोगों से चाहते हैं कि उनकी भावना का सम्मान हो. हालांकि प्यार से इन्हें अधिक संतुष्ट रखा जा सकता है. इनके विचारों में कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है…
P –दूसरों के विचारों को गंभीरता से लेते हैं. आलोचनाएं सुनकर आप खुद को सुधारने की कोशिश करते हैं. आपको समाज में उठना-बैठना पसंद है इसलिए आप लोगों से जल्दी घुल मिल जाते हैं.
Q – अपने आप को एक्टिव बनाने की कोशिश करते हैं. आप विद्वानों से मेल-जोल रखना पसंद करते हैं. आपको अपनी भावनाओं को दिखाने में कठिनाई महसूस होती है. ख़ासकर उनके सामने जो आपके दिल के बेहद क़रीब होते हैं.
R – ज्ञान की बात करना पसंद करते हैं. पॉजिटिव बहस को आप सुनना पसंद करते हैं. आप किताबों से प्रेम करते हैं और आपका रोमांटिक मिज़ाज भी ग़ज़ब का होता है.
S – अच्छे दोस्त होते हैं. आपके ऊपर दोस्तों का इतना भरोसा होता है कि वो अपना हर राज़ आपको बता देते हैं. आप अपने प्रामिस पर कायम रहते हैं. आप स्वभाव से उदार और परवाह करने वाले होते हैं.
T – इमोशनल होते हैं. अपने निजी जीवन में दूसरों की दख़लअंदाज़ी आपको पसंद नहीं होती है. आप अपनी पसंद-नापसंद के मुताबिक ही चीज़ों को तय करते हैं. लव लाइफ में आप अपना वादा निभाते हैं.
U – आप अपनी लाइफ से प्यार करते हैं और छोटी-छोटी चीज़ों में ख़ुशियाँ ढूंढते हैं. आप कैसी भी स्थिति में दूसरों के लिए भरोसेमंद होते हैं. हालांकि दूसरों के लिए आपको सैटिसफाई करना थोड़ा मुश्किल होता है.
V – आपका मज़ाकिया स्वभाव होता है. आप अपने पार्टनर से वफा की उम्मीद रखते हैं. आप प्रेम के लिए जुनूनी होते हैं, लेकिन अपने लव पार्टनर पर अधिकार ज़माने की कोशिश करते हैं.
W – थोड़ा अहंकारी होता है. हारना आपको पसंद नहीं है. हालांकि आप अपने डियर लोगों की परवाह करते हैं. रिलेशनशिप में आप एक अच्छे पार्टनर बनकर सामने आते हैं.
X – आप जो बोलेत हैं चाहते हैं वो पूरा हो. लेकिन इसके साथ ही आप भावुक और परवाह करने वाले होते हैं और अपने पार्टनर से भी यही अपेक्षा रहती है.
Y – आज़ाद ख़्याल के होते हैं. आप अपनी भावनाओं को कंट्रोल में रखने में सफल होते हैं. आप अपने कौशल में लगातार बढ़ोतरी करते हैं. आप अपने लव के लिए जुनूनी होते हैं.
Z – अधिक सामाजिक होते हैं. हालांकि ये उन लोगों का साथ चाहते हैं जो देखने में सुंदर और आकर्षक हों. अपनी प्रशंसा आपको पसंद आती है. साथ ही आप बहुत ज्यादा महत्वकांक्षी होते हैं.
फैमिली गुरु: इस तरह करेंगे पूजा अर्चना तो छप्पर फाड़कर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
फैमिली गुरु: हेयर स्टाइल बताएगा कि पुरुष भरोसेमंद है या धोखेबाज
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…