Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: उंगली देख के पसंद करें बेस्ट दूल्हा, हमेशा खुश रहेगी आपकी बेटी

फैमिली गुरु: उंगली देख के पसंद करें बेस्ट दूल्हा, हमेशा खुश रहेगी आपकी बेटी

अगर बेटी के लिए दूल्हा ढूंढ रहे हैं तो ये टिप्स कारगर साबित होंगे. दरअसल एस्ट्रो टिप्स को फॉलो कर आप बेटी के शानदार रिश्ता ढूंढ सकते हैं. जी हां, लड़के की उंगली देख के बताया जा सकता है कि कौन सा लड़का आपकी बेटी के लिए बेस्ट होगा. जानिए कैसे.

Advertisement
Jai Madaan
  • September 20, 2018 11:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने दूल्हा चुनने की टिप्स बताई. अगर बेटी के लिए दामाद देख रहे हैं या फिर किसी लड़की के लिए दूल्हा देखना है तो एस्ट्रो टिप्स का इस्तेमाल करके जाना जा सकता है कि लड़के का स्वभाव कैसा होगा. जी हां, लड़के की उंगली देख के बताया जा सकता है कि कौन सा लड़का आपकी बेटी के लिए बेस्ट होगा. जानिए कैसे.

1) लंबी और पतली उंगली वाला लड़का काफी क्रिएटिव और सरल होता है. ऐसी उंगली वाला लड़का हर रिश्ते में फिट होता है. यानी ये आपकी बेटी के लिए परफेक्ट मैच हो सकता है.
2) लड़की के लिए लड़का देख रहे हैं तो उस लड़के की मोटी और छोटी उंगली वाला लड़का मस्त-मौला होगा. ये लोग काम के तरफ काफी सीरियस नहीं होते हैं. इसलिए इनसे बेटी की शादी करने से पहले सोचिए.
3) मोटी और भरी हुई उंगली वाले लड़के काम और रिश्तों को लेकर काफी गंभीर होते है. इनका स्वभाव खर्चीला होता है. इसलिए अगर आपकी बेटी खर्चे पर कंट्रोल करवा पाए तो लड़का अच्छा रहेगा.
4) छोटी और पतली उंगली वाले लड़के कंजूस और थोड़ा गुस्सैल भी होते हैं. तो अगर ऐसे लड़के से आपकी बेटी की शादी पक्की हो रही है तो ध्यान देने की जरुरत है…लड़के बुरे नहीं है लेकिन दिक्कत हो सकती है.
5) मिडियम लंबाई वाली पतली उंगली वाला लड़का काफी आकर्षक व्यक्तित्व का धनी होता हैं. यानि आप इन्हे देखते ही पसंद कर लेंगे. ऐसे लड़के काफी रोमांटिक भी होते हैं… आपकी बेटी ऐसे लड़के के साथ सुखी रहेगी.

फैमिली गुरु: जानिए कैसे आपकी बेटी को मिलेगा लाखों में एक दूल्हा

फैमिली गुरु: जय मदान के ये पांच महाउपाय से प्रसन्न होगी मां लक्ष्मी

Tags

Advertisement