नई दिल्ली. 18 दिसंबर को सोमवती अमावस्या है. अमावस्या को काली रात भी कहा जाता है. फैमिली गुरु में अमावस्या के दिन काजल से जुड़े महत्व पर चर्चा की जाएगी. काजल से ज्यादा काला और तिलिस्मी कुछ और नहीं होता है. आपने भी सुना होगा कि काजल का खास महत्व होता है. आपके घर की सुख शांति हो या फिर दुश्मन की साजिश रोकनी हो या फिर बच्चे को नजर से बचाना हो तो काजल और सूरमा का टोटका ही काम आता है. फैमिली गुरु शो में जय मदान काजल से जुड़े खास उपाय बताएंगी.
1. सुख-शांति के लिए
अगर आपके परिवार में हमेशा कलह रहता हो पारिवारिक सदस्य सुख शांति से न रहते हो तो शनिवार के दिन सुबह काले कपड़े में जटा वाले नारियल को लपेटकर उस पर काजल की 21 बिंदी लगा लें. और घर के बाहर लटका दें. हमेशा घर बुरी नजर से बच कर रहेगा और हमेशा सुख-शांति रहेगी.
2. मनचाहा प्यार पाने के लिए
रविवार के दिन पड़ने वाले पुष्य नक्षत्र के दिन गूलर के फूल और रूई मिलाकर बत्ती बनाकर मक्खन के साथ उसे जलाएं. जलती हुई बत्ती से कालिख उतारकर दीवार पर लगा दें. यह काजल किसी को प्रयोग करने के लिए ना दें.
3. बच्चों को नजर दोष से मुक्त रखने के लिए
बच्चों की आंखों में काजल लगाना सदियों से हमारी परंपरा रही है. ऐसा माना जाता है कि यह काजल उन्हें नजर दोष से मुक्त रखेगा. लेकिन मेरी सलाह है की बच्चों की आंख जगह कहीं और बस काजल छुआ दीजिए वो ही बहुत है.
4. शनि को शांत करने के लिए
एक शीशी में काला सुरमा भरकर शनिवार के दिन अपने सिर से पैरों तक 9 बार वारकर उसे जमीन में गड़वा दें. गाड़ने के बाद इसे पलटकर ना देखें और जिस औजार से उस शीशी को गाड़ा गया है, उसे भी वहीं छोड़ आएं.
5. सरसों के तेल से मालिश
इसके अलावा सरसों के तेल से मालिश करने और आंखों में काला सुरमा लगाने से भी शनिदोष से राहत मिलती है. शनिवार को रात को सोते समय काजल लगा सकते हैं. लेकिन देख लीजिएगा कोई एलर्जी वगैराह ना हो.
6. मंगल शांति के लिए
अगर आपकी कुंडली में बैठा मंगल आपको अशुभ फल दे रहा है तो आपको शरीर में कहीं भी सफेद सुरमा लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपको मंगल का शुभ फल मिलेगा. लेकिन फिर कहूंगी एलर्जी वगैराह चेक कर लीजिएगा और छूआ भी लेंगे तो बहुत है.
7. नौकरी बचाने या सफलता दिलान के लिए
अगर आपकी नौकरी पर कोई खतरा मंडरा रहा है या सफलता नहीं मिल रही तो 5 ग्राम की एक डली वाला सुरमा लेकर उसे जमीन में गाड़ दें. डली एक ही होनी चाहिए और 5 ग्राम की ही होनी चाहिए. जिस औजार से इसे गाड़ा जाएगा उसे भी वहीं छोड़कर आना है.
8. राहु की शांति के लिए
राहु को इमरजेंस का ग्रह माना जाता है, ये अपना प्रभाव अचानक देता है. और कभी कभी बहुत नुकसान पहुंचाता है. इसलिए इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए 400 ग्राम सुरमा लेकर सिंक वगैराह में बहा दें. नदी में नहीं बहाना है. कुदरत से प्यार कीजिए और हर उपाय ऐसा कीजिए जिसमे नेचर को नुकसान ना पहुंचे. तभी भगवान आपसे प्रसन्न होंगे.
9. दुश्मन की साजिश नाकाम करने के लिए
किसी भी मेटल के अपनी जेब के मुताबिक पांच छोटे-छोटे सांप बनवाकर उनकी आंखों में सुरमा लगाकर 21 दिनों तक अपने बिस्तर के नीचे दबाकर उन पर सोएं. ऐसा करने से आपकी दुश्मन की कोई भी साजिश आप पर कामयाब नहीं होगी.
10. शादी में देरी हो रही है
शनि के कारण अगर किसी व्यक्ति के विवाह में विलंब हो रहा है तो लकड़ी से जमीन खोदकर उसमें काला सुरमा दबा दें. ऐसा करने से शादी में हो रही देरी घटेगी. शादी जल्दी होगी.
फैमिली गुरु: 5 महाउपाय को करने से सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
View Comments
मेम मुझे एक प्लॉट चाइए जिसका प्लॉट है उससे हमारे पर्वरिक रिश्ते अच्छे नहीं प्लीज कोई उपाय बता dijye