Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: राशि के अनुसार करेंगे गिफ्ट का लेन-देन तो होगा कल्याण

फैमिली गुरु: राशि के अनुसार करेंगे गिफ्ट का लेन-देन तो होगा कल्याण

जय मदान ने आज के कार्यक्रम में बताया है कि अगर आप एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं तो राशि के अनुसार आपको किसी को क्या गिफ्ट देना है जिससे उसके और आपके जीवन में खुशहाली आए.

Advertisement
family guru: exchange your gifts according to your zodiac will make life sorted
  • May 9, 2018 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. अक्सर कोई आपको गिफ्ट देता है या कोई आपसे गिफ्ट लेता है. लेकिन कभी सोचा कौन सा गिफ्ट देने या लेने से आपकी जिंदगी बदल सकती है? नहीं सोचा ना?  आज से सोचना शुरु कीजिए.  आज इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदाने ने आपको राशि के हिसाब से आपके लिए लकी गिफ्ट बताया है.

मेष राशि- इन लोगों पर मंगल ग्रह का विशेष प्रभाव रहता है. इन्हें जिंक धातु की बनी वस्तुएं, लाल रंग की वस्तुएं, दिया जा सकता है. लाल रंग के वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं एंवं शो पीस आइटम दिया जा सकता है.

वृषभ राशि- इन्हें आप परफ्यूम, कैसेट, सी0डी0, रेशमी वस्त्र, संगमरमर की कोई भी मूर्ति, भी दी जा सकती है. इन लोगों पर शुक्र ग्रह का प्रभाव रहता है.

मिथुन राशि- इन लोगों पर बुध ग्रह का अधिकार है. इन लोगों को आप सुन्दर पैन सैट, खेलकूद का सामान, हरे रंग की कोई भी वस्तु दे सकते हैं. ऐसी सिनेरी या फोटों जिसमें हरियाली दिखाई गई हो. पन्ने की अंगूठी, जेड के आभूषण आदि भेंट कर लाभ उठा सकते है.

कर्क राशि- इन लोगों पर चन्द्रमा का प्रभाव रहता है. इन्हें चांदी की बनी वस्तुएं, मोतियों का हार दें. सफेद वस्तुएं, सीप के बने उपहार, इस राशि वालों को ऐसे चित्र जिसमें झरने वह रहे हों, आइसक्रीम, चॉकलेट्स, और पानी से जुड़ी चीजें, गाड़ी भी गिफ्ट में दीजिए.

सिंह राशि- सोने की चेन या आभूषण, माणक, ताम्बे की आइटम, कोई बड़ा शौपीस, एंटीक चीज , लकड़ी के शौ पीस, सुनहरे रंग की चीज, और साइंस का गिफ्ट देना चाहिए. इस राशि के लोग सूर्य से प्रभावित होते है. इन्हें हल्की चीज पसंद नहीं आती है. इन्हें स्पेशल गिफ्ट की इच्छा रहती है. इस राशि के लोगों को ऐसी पेटिंग गिफ्ट करनी चाहिए जिसमे जंगल और पर्वत जरुर हो

कन्या राशि- कांसे से बनी मूर्तियां, हरे कपड़े, गणेश जी की मूर्ति या फोटो, नॉवल या पुस्तक गिफ्ट कर सकते हैं. अभी तो मैंने सिर्फ 6 राशियों के बारे में बताया है.

तुला राशि- इस राशि के लोग भी शुक्र ग्रह से प्रभावित होते है. तुला राशि वालों  को कंगन, चूड़ी, ब्यूटी प्रोडक्ट की चीजें, कपड़े, ज्वैलरी दे सकते है. कार और हीरों का हार सुंदर चीजें गिफ्ट में देनी चाहिए.)

वृश्चिक राशि- ऐसी सिनेरी जिसमें शोर्य और वीरता की पेटिंग हो. मिठाई का डिब्बा, दिया जा सकता है. हनुमान जी की फोटो या मूर्ति, हनुमान चालीसा, मूंगे की कोई मूर्ति, ताम्बे की मूर्ति या तांबे का कोई भी पूजा की चीज गिफ्ट में दी जा सकती है.

धनु राशि- इस राशि वालों को कोई भी राजसी चीज, पुस्तके, सोने की चेन या ज्वैलरी, किताब, पूजा पाठ की चीजें दी जा सकती हैं. इन लोगों पर वृहस्पति ग्रह का असर होता है.

मकर राशि-  मकर राशि के लोगों को  बिजली की चीजें, लोहे का सामान, गिफ्ट मे दें. इस राशि के लोग शनि द्वारा संचालित और प्रभावित होते हैं)

कुंभ राशि-  जूते, चप्पल, ब्रेसलेट की माला, छाता, बर्तन, पत्थर की आइटम उपहार दे सकते है.

मीन राशि- सोने की आइटम, कम्प्यूटर लैपटाप, बुद्धा या भगवान की मूर्ति या किताबे या ऐक्वेरियम भी गिफ्ट में दे सकते हैं.

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो आपसे प्रसन्न होंगे शनिदेव

फैमिली गुरु: राशि अनुसार कभी न करें कुछ खास चीजों का दान नहीं तो होगा नुकसान

 

Tags

Advertisement