नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कहा कि आज शुक्रवार यानि लक्ष्मी जी का दिन है. ऐसे में शो में बहुत कुछ खास है जिससे लक्ष्मी जी को प्रसन्न किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि किन मंत्रों का जप करने से आपके पास धन आएगा और क्या गलती करने से लक्ष्मी जी आपसे दूर जा सकती हैं.
1. धन प्राप्ति का उपाय: किसी भी शुभ मुहूर्त में या किसी शुभ दिन में सुबह जल्दी उठें. इसके बाद किसी पवित्र नदी या जलाशय के किनारे जाएं. किसी शांत स्थान पर वृक्ष के नीचे चमड़े का आसन बिछाएं. आसन पर बैठकर धन प्राप्ति मंत्र का जप करें.
धन प्राप्ति का मंत्र- ऊँ ह्रीं श्रीं क्लीं नम: ध्व: ध्व: स्वाहा.
इस मंत्र का जप आपको 21 दिनों तक करना चाहिए. मंत्र जप के लिए रुद्राक्ष की माला का उपयोग करें. 21 दिनों में अधिक से अधिक संख्या में मंत्र जप करें .जैसे ही यह मंत्र सिद्ध हो जाएगा आपको धन की प्राप्ति जरुर होगी.
2. अब दूसरा महाउपाय जानिए. अगर किसी को धन मिलने में बार-बार रुकावटें आ रही हों तो उसे ये उपाय करना चाहिए.
ये उपाय 40 दिनों तक किया जाना चाहिए. इसे अपने घर पर ही किया जा सकता है. रोज 108 बार. एक मंत्र का जप करना है.
मंत्र है- ऊँ सरस्वती ईश्वरी भगवती माता क्रां क्लीं, श्रीं श्रीं मम धनं देहि फट् स्वाहा.
इस मंत्र का जप करने पर कुछ ही दिनों महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो जाएगी और आपके धन में आ रही रुकावटें दूर होने लगेंगी.
3. अगर आप दसों दिशाओं से यानी चारों तरफ से पैसा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको एक तरीका बता रही हूं. शुक्रवार रात में विधि-विधान से महालक्ष्मी का पूजन करें. पूजन के सो जाएं और सुबह जल्दी उठें. नींद से जागने के बाद पलंग से उतरे नहीं बल्कि यहां दिए गए मंत्र का जप 108 बार करें.
मंत्र है- ऊँ नमो भगवती पद्म पदमावी ऊँ ह्रीं ऊँ ऊँ पूर्वाय दक्षिणाय उत्तराय आष पूरय सर्वजन वश्य कुरु कुरु स्वाहा.
बेड पर मंत्र जप करने के बाद दसों दिशाओं में दस-दस बार फूंक मारें. इस उपाय से आपको हर दिशा से पैसा आना शुरु हो जाएगा.
4. सफेद आंकड़े को छाया में सुखा लें. इसके बाद गाय के दूध में मिलाकर इसे पीस लें और इसका तिलक लगाएं. ऐसा करने पर भी साख बढ़ती है और पैसा आता है.
5. आपको ऐसा लगता है कि किसी स्थान पर धन गढ़ा हुआ है जो आपको मिल सकता है तो आपको एक उपाय करना है. आपको मंत्र का जप दस हजार बार करना होगा.
मंत्र है- ऊँ नमो विघ्नविनाशाय निधि दर्शन कुरु कुरु स्वाहा.
गड़े हुए धन के दर्शन करने के लिए विधि क्या है वो जानिए. किसी शुभ दिन में यहां दिए गए मंत्र का जप हजारों की संख्या में करें. मंत्र सिद्धि हो जाने के बाद जिस स्थान पर धन गड़ा हुआ है वहां धूप-दीप ध्यान करें. यहां बताए गए मंत्र का जप हजारों की संख्या में करें. ऐसा करने पर उस जगह से सभी तरह की निगेटिव एनर्जी समाप्त हो जाती है लेकिन अगर ये उपाय करने से पहले किसी पुरोहित की सलाह लेंगे तो अच्छा रहेगा.
6. आपको तो मालूम है. दूर्वा घास चमत्कारी होती है. अगर कोई सफेद दूर्वा को गाय के दूध के साथ पीस लें और इसका तिलक लगाएं तो वह किसी भी काम में असफल नहीं होता है.
7. महालक्ष्मी की कृपा तुरंत प्राप्त करने के लिए एक और उपाय कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको दीपावली की रात तक रुकना होगा. दीपावली, अक्षय तृतीया, होली की रात यह उपाय किया जाना चाहिए. दीपावली की रात में यह उपाय सबसे अच्छा रिजल्ट देता है. इस उपाय के मुताबिक आपको दीपावली की रात कुमकुम या अष्टगंध से थाली पर यहां दिया गया मंत्र लिखें.
मंत्र है- ऊँ ह्रीं श्रीं क्लीं महालक्ष्मी, महासरस्वती ममगृहे आगच्छ-आगच्छ ह्रीं नम:.
इस मंत्र का जप भी करना चाहिए. किसी साफ जगह पर बैठकर रुद्राक्ष की माला या कमल गट्टे की माला के साथ मंत्र जप करें. मंत्र जप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए. ज्यादा से ज्यादा इस मंत्र को आप श्रद्धा के मुताबिक बढ़ा सकते हैं… इस उपाय से आपके घर में महालक्ष्मी की कृपा बरसने लगेगी.
8. अपामार्ग के बीज को बकरी के दूध में मिलाकर पीस लें, लेप बना लें. इसका तिलक लगाएं. आपकी साख बढेगी और पैसा अपने आप आपके पास आएगा.
9. आप देवताओं के कोषाध्यक्ष कुबेर की कृपा से भी धनवान बन सकते हैं. आपको यहां दिए जा रहे मंत्र का जप तीन महीने तक करना है. रोज मंत्र का जप केवल 108 बार करें.
मंत्र है- ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रवाणाय, धन धन्याधिपतये धन धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा.
मंत्र जप करते समय अपने पास धनलक्ष्मी कौड़ी रखें. जब तीन महीने हो जाएं तो ये कौड़ी आप वहां रख दें जहां आप पैसा रखते हैं. इस उपाय से जीवन में कभी भी पैसे की कमी नहीं रहती.
10. आप घर या समाज या ऑफिस में लोगों को आकर्षित करना चाहते हैं तो बिल्वपत्र तथा बिजौरा नींबू लेकर उसे बकरी के दूध में मिलाकर पीस लें. इसके बाद इससे तिलक लगाएं. ऐसा करने पर आकर्षण बढ़ता है. जाहिर है पैसा भी धीरे धीरे आने लगेगा.
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो संतान को मिलेगा मनचाहा रिश्ता
फैमिली गुरु: जय मदान के इस उपाय से झटपट दूर होंगे चेहरे के मुंहासे
सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि…
देशभर में मौसम बदल गया है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया…