Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: जानिए बैसाख पूर्णिमा पर क्या करें और क्या न करें

फैमिली गुरु: जानिए बैसाख पूर्णिमा पर क्या करें और क्या न करें

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि आज यानि बैसाख पूर्णिमा को आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है. उन्होंने ये भी बताया कि वैशाखी पूर्णिमा के दिन शक्कर और तिल दान करने से गलती से हुए पाप भी धुलते हैं.

Advertisement
family guru: do's and don'ts on baisakh purnima jai madaan
  • April 30, 2018 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज बैसाख पूर्णिमा है. आज आपको क्या करना है कैसे पूजा करनी है वो जानिए. ये दिन बहुत अहम है साल में एक बार आता है इसलिए सही पूजा कर लीजिएगा. वैशाखी पूर्णिमा के दिन शक्कर और तिल दान करने से अनजान में हुए पापों का भी मिटते हैं. पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने घी से भरा हुआ बर्तन, तिल और शक्कर स्थापित कर पूजन करना चाहिए. यदि हो सके तो पूजन के समय तिल के तेल का दीपक जलाना चाहिए.

पितरों के लिए पवित्र नदियों में स्नान कर हाथ में तिल रखकर तर्पण करने से पितरों की तृप्त होते हैं और आशीर्वाद मिलता है. इसलिए पूर्णिमा पर किसी भी बड़ी नदी में स्नान जरुर करना चाहिए. आज पूजा जरुर कीजिएगा. जिसे भी आप मानते हैं उनकी पूजा कीजिए. फल जरुर मिलेगा. चंद्रमा दाएँ कंधे पर देखना अच्छी किस्मत लाता है, चंद्रमा बाएँ कंधे के ऊपर देखा, दुर्भाग्य लाता है. अगर कोई पूर्णिमा के दिन उसकी ओर उंगली कर देता है तो उसके बुरे दिन यानी बैड लक शुरू हो जाता है.

ऐसा माना जाता है कि बीमार अगर पूर्णिमा का चांद देखता है तो वो लंबे समय के लिए बीमार हो सकता है या फिर उसकी बीमारी लंबे समय तक खिंचती है. कभी भी पूर्णिमा के दिन चांद के सामने या चांद की रोशनी में नहीं सोना चाहिए, ऐसा करने से कई बीमारियां लग सकती हैं.  पूर्णिमा के दिन नई जॉब या नया काम करना शुभ माना जाता है साथ ही पूराने बिजनेस का समापन भी पूर्णिमा के दिन किया जाना शुभ रहता है.

ऐसा माना जाता है कि पूर्णिमा के दिन पड़ोसियों के साथ किसी भी तरह के विवाद से दूर रहना ही अच्छा  होता है क्यों कि पूर्णिमा के दिन लड़ाई-झगड़ा करने से विवाद स्थाई हो जाता है और ये आगे चलकर जीवन में गंभीर समस्याएं पैदा करता है. ऐसा माना जाता है कि चंद्रमा चांदी से बना है, इसलिए जब आपको नया चंद्रमा दिखाई देता है तो, जेब या बटुए में बहुत सारे रूपयों के आने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. छोटे चंद्रमा को आम तौर पर पूर्वी हवाएं लाने के संकेत के रूप में भी जाना जाता है. यदि कोई बड़ा ग्रह या तारे, पूर्णिमा के दिन चंद्रमा के पास है तो माना जाता है कि मौसम हिंसक हो जाएगा.लेकिन ये सब मान्यताएं हैं.

फैमिली गुरु: पैसों के नुकसान से हैं परेशान तो जरूर करें ये महाउपाय

फैमिली गुुरु: शनि की साढ़ेसाती से बचाएंगे घोड़े की नाल के ये उपाय

 

Tags

Advertisement