फैमिली गुरु: भूलकर भी किसी को तोहफे में न दें ये चीजें नहीं तो होगा नुकसान

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि हमें किसी को तोहफा देने से पहले किन बातों का ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने बताया कि कुछ चीजें हमें कभी तोहफे में नहीं देने चाहिए वरना आपको नुकसान हो सकता है.

Advertisement
फैमिली गुरु: भूलकर भी किसी को तोहफे में न दें ये चीजें नहीं तो होगा नुकसान

Aanchal Pandey

  • May 9, 2018 6:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं जैसे कि कुछ गिफ्ट. अगर आप किसी को कुछ गिफ्ट देते हैं या किसी से कुछ गिफ्ट लेते हैं तो बहुत सोच समझकर लीजिएगा क्योंकि कई गिफ्ट नुकसान पहुंचा सकते हैं. वो कौन से गिफ्ट हैं वो जय मदान ने शो में बताए हैं.

नुकीली चीज़ें- नुकीली चीजें जैसे चाकू, कैंची, तलवार, कीलें आदि कभी गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए. ऐसा करने से गिफ्ट देने और लेने वाले दोनों के लिए बुरे दिन शुरु हो जाते हैं.

रूमाल- रूमाल गिफ्ट करने से लेने और देने वाले के बीच निगेटिविटी बढ़ती है. इससे दोनों का रिश्ता भी टूट सकता है, इसलिए कभी भी किसी भी अवसर पर किसी को रूमाल गिफ्ट न करें.

भगवान की मूर्तियां या तस्वीर- आजकल भगवान की मूर्तियों या तस्वीरों को गिफ्ट देने के चलन बहुत ज्यादा है. ऐसा करना सामने वाले के साथ-साथ आपका भी जीवन बरबाद कर सकता है. भगवान की मूर्तियां या तस्वीरों को घर में रखने तथा इनकी पूजा करने या न करने के कुछ नियम होते हैं. जिस किसी को भी भगवान की मूर्ति या तस्वीर गिफ्ट में दी गई हैं अगर वो इन बातों का ध्यान नहीं रखें तो उसके साथ-साथ गिफ्ट देने वाले पर भी दुर्भाग्य की छाया मंडराने लगती है.

पानी से जुड़ी चीजें और एक्वेरियम- पानी को समृद्धि से जोड़ा जाता है. वास्तु अनुसार अगर आप पानी से जुड़ी या पानी वाली वस्तुएं जैसे एक्वेरियम गिफ्ट में देते हैं तो आपको जल्दी ही किसी आर्थिक समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है.

अपने प्रोफेशन से जुड़ा सामान- कहा जाता है कि जो लोग अपने प्रोफेशन या कारोबार से जुड़ी वस्तुएं दूसरों को गिफ्ट करते हैं उनका सौभाग्य भी उस गिफ्ट के साथ चला जाता है. ऐसा करने पर नौकरी अथवा कारोबार में नुकसान उठाना पड़ सकता है.

फैमिली गुरु: राशि के अनुसार करेंगे गिफ्ट का लेन-देन तो होगा कल्याण

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो आपसे प्रसन्न होंगे शनिदेव

 

Tags

Advertisement