Advertisement

फैमिली गुरु: अपनी राशि के अनुसार करेंगे दान तो होगा कल्याण

इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया है कि आपको अपनी राशि के अनुसार किस तरह की चीजें दान करनी चाहिए कि आपका कल्याण हो.

Advertisement
Family guru: donating according to your zodiac will make your life happy
  • May 8, 2018 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कहा कि हमारा देश दान का देश है और कर्ण से बड़ा दानवीर इतिहास में नहीं हुआ. कर्ण को दानवीर होने की वजह से इतिहास में जगह मिली लेकिन अगर आप अपनी राशि के मुताबिक भी सही से दान कर देते हैं तो आपके पाप कटते हैं आपको पुण्य मिलता है, कुंडली दोष दूर होते हैं. आपको अपनी राशि के मुताबिक कौन सा दान करना है वो जानिए.

मेष, वृश्चिक और सिंह राशि- इन तीनों राशियों का स्वामी सूर्य है. ऐसे में इन लोगों को हमेशा काले उड़द, काले चने, चाय की पत्ती और काली मिर्च का दान करना चाहिए, इन चीजों का दान करने से आपके घर में हमेशा शुख समृद्धि बानी रहेगी और आपको हर परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.

वृष राशि और तुला राशि- वृष और तुला राशि का स्वामी शुक्र है, इन राशि वालों को गुड़, चने की दाल और हल्दी आदि का दान करना चाहिए. इससे परेशानी नहीं आती और इनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी बनी रहती है.

कर्क राशि- इस राशि के जातकों को पीली चीजों का दान करना चाहिए. कोई भी पीली दाल, गुड़ या काली दाल का दान कर सकते हैं. सुख समृद्धि बनी रहती है.

कन्या राशी और मिथुन राशी- स्वामी बुध है, इनके लिए कहा गया है. पीली दाल, कपडे, बर्तन जैसी चीजें दान कर सकते हैं.

मकर राशी और कुम्भ राशी- इन दोनों राशियों का स्वामी शनि हैं. चने की दाल, गुड़, हल्दी ये सब चीजें दान कर सकते हैं.

धनु राशी और मीन राशी- स्वामी बृहस्पति हैं. इस राशि के जातक काली दाल, काले चने, चाय पत्ती और काली मिर्च का दान करें.

फैमिली गुरु: आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो जरूर करें ये महाउपाय

फैमिली गुरु: ऐसे जानें आपके पति सच बोल रहे हैं या झूठ

Tags

Advertisement