Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: सावन में ये 10 काम भूलकर भी न करें वरना भगवान शिव होंगे नाराज

फैमिली गुरु: सावन में ये 10 काम भूलकर भी न करें वरना भगवान शिव होंगे नाराज

Sawan 2018 : सावन का महीना शनिवार 28 जुलाई से शुरु हो चुका है. 30 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. इस बार 4 सोमवार पड़ रहे हैं. सावन में आपने ये तो खूब सुना होगा क्या क्या करना चाहिए. लेकिन सावन में कई चीजें ऐसी हैं जिन्हें इस पवित्र माह में नहीं करना चाहिए.

Advertisement
lord shiva sawan 2018
  • July 29, 2018 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: सावन में इस बार 4 सोमवार पड़ रहे हैं. सावन का माह सबसे पवित्र माह में से एक मानी जाता है. सावन सोमवार के व्रत जीवनसाथी के लिए खासतौर पर किया जाता है. सावन में शिवलिंग पर फल- फूल, भांग, दूध और चंदन चढ़ाने की परंपरा है. कहा जाता है कि सावन में शिव की पूजा में इन चीजों को चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं श्रावण में कौन सी चीजें नहीं करना चाहिए. नहीं जानते तो जानिए किन उपायों को सावन में बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.

1. शिवलिंग पर ना चढ़ाएं हल्दी
शिवजी की पूजा करते समय ध्यान रखें कि शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए. हल्दी जलाधारी पर चढ़ानी चाहिए. हल्दी स्त्री से संबंधित चीज है. शिवलिंग पुरुष तत्व से संबंधित है और ये शिवजी का प्रतीक है. इस कारण शिवलिंग पर नहीं, बल्कि जलाधारी पर हल्दी चढ़ानी चाहिए. जलाधारी स्त्री तत्व से संबंधित है और ये माता पार्वती की प्रतीक है.

2. दूध के सेवन से रखें परहेज
सावन में संभव हो तो दूध का सेवन कम करें. हो सकता है इसलिए सावन में शिव जी का दूध से अभिषेक करने की परंपरा शुरू हुई होगी. अगर दूध का सेवन करना हो तब खूब उबालकर प्रयोग में लाएं. कच्चा दूध प्रयोग में नहीं लाएं. सावन में दूध से दही बनाकर सेवन कर सकते हैं. लेकिन भाद्र मास में दही से परहेज रखना चाहिए क्योंकि भाद्र मास में दही सेहत के लिए हानिकारक होता है.

3. सावन में हरी पत्तेदार सब्जी साग खाने से बचना चाहिए
सेहत की रक्षा के लिए सावन में कुछ चीजों को खाना वर्जित बताया गया है. ऐसी चीजों में पहला नाम साग का आता है. जबकि साग को सेहत के लिए गुणकारी माना गया है. लेकिन सावन में साग में वात बढ़ाने वाले तत्व की मात्रा बढ़ जाती है. इसलिए साग गुणकारी नहीं रह जाता है. यही वजह है कि सावन में साग खाना वर्जित माना गया है. दूसरी वजह ये भी है कि इन दिनों कीट पतंगों की संख्या बढ़ जाती है और साग के साथ घास-फूस भी उग आते हैं जो सेहत के लिए हानिकाक होते हैं. साग के साथ मिलकर नुसकानदायक चीजें हमारे शरीर में नहीं पहुंचे इसलिए सावन में साग खाने से बचना चाहिए

4. सावन में बैंगन खाना भी नुकसान देता है
सावन में महीने में साग के बाद बैंगन भी ऐसी सब्जी है जिसे खाना नुकसानदायक माना गया है. सावन में बैंगन में कीड़े अधिक लगते हैं. ऐसे में बैंगन का सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए सावन में बैंगन खाने से बचना चाहिए

5. बुरे विचारों से बचें
सावन माह में किसी भी प्रकार के बुरे विचार से बचना चाहिए. बुरे विचार जैसे दूसरों को नुकसान पहुंचाने के लिए योजना बनाना, अधार्मिक काम करने के लिए सोचना, स्त्रियों के लिए गलत सोचना. इस तरह के विचारों से बचना चाहिए, नहीं तो शिवजी की पूजा में मन नहीं लग पाएगा. मन बेकार की बातों में ही उलझा रहेगा. शास्त्रों में स्त्रियों के लिए गलत बातें सोचना महापाप बताया गया है. सावन महीने में अच्छी चीजें पढ़नी चाहिए इससे बुरे विचार दूर हो सकते हैं.

6. इन लोगों का अपमान ना करें
सावन में इस बात का ध्यान रखें कि बुजुर्ग, गुरु, भाई-बहन, जीवन साथी, माता-पिता, दोस्तों और ज्ञानी लोगों का अपमान ना करें. शिवजी के महीने में इस बात का पालन जरूर होना चाहिए, नहीं तो शिवजी की कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है. शिवजी ऐसे लोगों से प्रसन्न नहीं होते हैं जो यहां बताए गए लोगों का अपमान करते हैं. ये सभी लोग हर हालात में सम्मान पाने वाले हैं, हमेशा इनका सम्मान करें.

7. सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए
पूजा के लिए सुबह-सुबह का समय सबसे अच्छा रहता है, इस वजह से अगर आप शिवजी की कृपा पाना चाहते हैं तो सुबह बिस्तर जल्दी छोड़ देना चाहिए. जल्दी जागें और स्नान बाद शिवजी की पूजा करें। अगर देर तक सोते रहेंगे तो इससे आलस्य बढ़ेगा. सुबह जल्दी उठने से सबकुछ पॉजिटीव होगा. सुबह के समय मन शांत रहता है और इस वजह से पूजा दिल से होती है जो बहुत जल्दी शुभ फल प्रदान करती है.

8. मांसाहार से बचें
सावन में मांसाहार यानी नॉनवेज खाने से बचना चाहिए. जीव हत्या पाप है. मांसाहार को छोड़कर इस पाप से बचें.

9. पति-पत्नी ध्यान रखें ये बातें
ज्यादातर परिवारों में पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद, छोटी-छोटी लड़ाइयां अक्सर होती रहती हैं. ये आम बात है, लेकिन जब छोटी-छोटी बातें बढ़ जाती हैं तो पूरा घर अशांत हो जाता है. सावन में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि घर में क्लेश ना हो. जिन घरों में क्लेश होता है, अशांति रहती है, वहां देवी-देवता निवास नहीं करते हैं. सावन में शिवजी की कृपा चाहते हैं तो घर में प्रेम बनाए रखें और एक-दूसरे की गलतियों को भूलकर आगे बढ़ें. घर में शांति रहेगी तो जीवन भी सुंदर बना रहेगा. मन प्रसन्न रहेगा. प्रसन्न मन से पूजा करेंगे तो मनोकामनाएं भी जल्दी पूरी हो सकती हैं.

10. गुस्सा न करें
गुस्से से मन की एकाग्रता और सोचने-समझने की शक्ति खत्म हो जाती है. इस गुस्से में लिए गए फैसले भी अधिकतर नुकसानदायक ही होते हैं. ये एक बुराई है और इससे बचना चाहिए. शिवजी के कृपा पाने के लिए खुद को शांत रखना बहुत जरूरी है. गुस्से से मन अशांत हो जाता है और ऐसे में पूजा नहीं की जा सकती है.

फैमिली गुरु: सावन के पहले रविवार पर करें ये अचूक उपाय, भगवान शिव करेंगे बेड़ा पार

फैमिली गुरु: करेंगे गायत्री मंत्र का जाप तो दूर होंगी ये परेशानियां

Tags

Advertisement