Advertisement

Family Guru Diwali 2018: दिवाली पर बिना तोड़फोड़ घर का वास्तुदोष होगा दूर

Family Guru Diwali 2018: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो में जय मदान ने दिवाली पर वास्तु दोष को दूर करने के उपाय बताएं है. शो में जया मदान ने बताया है कि घर में समुर्दी नमक का पानी मिलाकर पोंछा लगाना से घर का वास्तु ठीक होता है. वहीं कभी भी घर के दरवाजो की ओर पैर करके नहीं सोना चाहिए. घर में तुलसी जी का गमला रखें और रोज उसमे जल डालें

Advertisement
Family Guru Diwali 2018: दिवाली पर बिना तोड़फोड़ घर का वास्तुदोष होगा दूर
  • October 30, 2018 8:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Family Guru Diwali 2018: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में बिना तोड़ फोड़ किए वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है. शो में जय मदान ने कई उपाय बताए है जो कि आपके घर वास्तु दोष को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे. घर में समुर्दी नमक का पानी मिलाकर पोंछा लगाना से घर का वास्तु ठीक होता है. वहीं कभी भी घर के दरवाजो की ओर पैर करके नहीं सोना चाहिए. ध्यान रहे कि कभी भी सोते समय दरवाजे के समय आपका पैर नहीं होना चाहिए.

अपने घर की खिड़कियों को रोज सुबह दो से तीन घंटे के लिए खोंले, और घर में सूर्य की रोशनी को आने दें. कहा जाता है सुर्य की रोशनी आने से घर खिलाखिला रहता है घर में खुशिया आती है. वहीं रोज घर के मंदिर में पांच अगरबत्तियां जरुर जलाएं ऐसा करने से पांच परेशानी दूर होती है.

• कम-से-कम हफ्ते में एक बार समुद्री नमक को पानी में मिलाकर उससे पोंछा लगाएं
• तुलसीजी का गमला रखें और रोज उन्हें जल दें
• जितना भी पॉसिब्ल हो घर की रोज साफ सफाई करें और कबाड़ हर अमावस्या को बेच दें
• घर में जाले न लगने दें और तुरंत साफ कर दें
• दरवाजे की ओर पैर करके न सोएं, यह मृत व्यक्ति का gesture माना जाता है
• रोज सुबह घर की खिड़कियां दो-तीन घंटे के लिए खोंले, सूर्य की रोशनी घर में आने दें
• जो भी धन घर में रखें, उसे लाल कपड़े में लपेट कर रखें
• घर के मंदिर में पांच अगरबत्तियां जलाएं, जिससे पाचों विकार दूर होंगें

Family Guru Diwali 2018: ये पांच महाउपाय इस दिवाली दूर करेंगे सभी कष्ट

Family Guru: बृहस्पतिवार से जुड़े शकुन-अपशकुन, गुरु खराब होने पर होता है पैसे का नुकसान

 

Tags

Advertisement