Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • Family Guru Diwali 2018: जय मदान के इस ब्यूटी टिप्स से दीपावली में चमकेगी आपकी स्किन

Family Guru Diwali 2018: जय मदान के इस ब्यूटी टिप्स से दीपावली में चमकेगी आपकी स्किन

Family Guru Diwali 2018: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने दीपावली के दिन अपनी त्वाचा का ख्याल रखने के उपाय के बारे में बताया है. दिवाली के समय हर कोई चाहता है दिवाली हर अपने चेहरे पर गॉल चाहता है. ऐसे में अदरक का पेस्ट बहुत ही काम आ सकता है अदरक चेहरे में चमक आती है.

Advertisement
these upay make bless maa lakshmi
  • November 1, 2018 7:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Family Guru Diwali 2018: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ब्यूटी टिप्स के बारे में बात की है. दिवाली के समय हर कोई चाहता है दिवाली हर अपने चेहरे पर गॉल चाहता है. दिवाली के दिन महिलाएं और लड़किया तैयार होती है, दिवाली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर दिवालाी का त्योहार मनाते है. ऐसे में इस दिन कपड़े से लेकर मेकअप काफी ट्रेंड में होता है हर कोई चाहता है इस दिन उनका मेकअप शानदार हो.

अदरक से पाएं खूबसूरत चेहरा
अदरक के दो टुकड़ों को पीस लें
उसमें एक चम्मच हल्दी और दो बड़े चम्मच शहद डालकर मिला लें
इस मिश्रण कों अपने फ्रिज में कम से कम आधे घंटे तक रखें
अब इसे चेहरे पर लगा कर आधे घंटे के लिए छोड़ दें फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें
पपीते से पाएं इन्स्टैंट ग्लो
पपीते के पल्प से पहले चेहरे पर 5 से 10 मिनट मसाज करें
अब 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें
अब पानी से चेहरे को अच्छी तरह धोएं
चेहरा धोने के बाद हल्का मॉश्चयराइजर लगाएं

दिवाली पर घर में झूमर लगा कर करें बनाए अपने घर को सूंदर. महँगे झूमर अच्छे-खासे टिकाऊ साबित होते हैं,क्योंकि आप बार-बार तो ऐसे आइटम खरीदेंगे नहीं, इसलिए एक बार इन पर किया गया खर्च सालों तक आपके कमरों में रोशनी रखता है ऐसी फिटिंग वाला कोई झूमर न लें जिसे साफ करने में कठिनाई हो

Family Guru Diwali 2018: मां लक्ष्मी के 11 अचूक उपाय करेंगे बेड़ा पार

Family Guru Diwali 2018: दिवाली पर बिना तोड़फोड़ घर का वास्तुदोष होगा दूर

Tags

Advertisement