नई दिल्ली. Family Guru Diwali 2018: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में दिवाली पर बात की है. शो में जय मदान ने धनतरेस से लेकर दिवाली पर गोमती चक्र के बारे में बताया है. शो में बताया है कि गोमती चक्र के जरिए हर तरह के दोष से बचा जा सकता है. वहीं अगर आर्थिक नुकसान हो रहा है तो सोमवार को गोमती के चक्र लगाने से और हल्दी का तिलक लगाने से आर्थिक नुकसान का दोष दूर हो जाएगा.
1- यदि किसी को बार-बार नजर लग जाती है, तो वह किसी अकेले स्थान पर जाकर 3 गोमती चक्रों को अपने उपर से 7 बार उतार कर अपने पीछे फेंक दें और पीछे मुड़कर न देंखे. इसे करने से कभी नजर दोष नहीं होगा.
2- आपको लगातार आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा तो सोमवार को 11 अभिमंत्रित गोमती चक्रों का हल्दी से तिलक करें और शंकर जी का ध्यान कर पीले कपड़ें में बांधकर पूरे घर में घुमाकर किसी बहते हुये जल में प्रवाहित करें। इसे करने से कुछ समय बाद ही लाभ मिलेगा.
3- कोई बच्चा जल्दी ही डर जाता है, तो मंगलवार को अभिमंत्रित गोमती चक्र पर हनुमान जी के दाएं कन्धे का सिन्दूर लेकर तिलक कर किसी लाल कपड़े में बांधकर बच्चे के गले में पहना दें। बच्चे का डरना समाप्त होगा.
4- अगर दुकान और कारोबार में किसी की नजर लग जाती है, तो 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र और तीन छोटे नारियल को पूजा करने के बाद पीले कपड़े में बांधकर मेनगेट पर लटका दें. इसके बाद आपके कारोबार और दुकान को कभी नजर नहीं लगेगी.
5- आपके हाथों से खर्च ज्यादा होता है तो शुक्रवार को 11 अभिमंत्रित गोमती चक्रों को पीले कपड़े पर रखकर मां लक्ष्मी को याद करते हुए विधिवत पूजन करें. दूसरे दिन उनमें से 4 गोमती चक्र उठाकर घर के चारों कोनों में एक-2 दबा दें और 3 गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांधकर धन रखने के स्थान पर रख दें और 3 चक्रों को पूजा स्थल में रख्र दें. बाकी बचें एक चक्र को किसी मन्दिर में अपनी समस्या निवेदन के साथ भगवान को अर्पित कर दें. आपको जल्द ही फायदा दिखने लगेगा
Family Guru Diwali 2018: दिवाली पर परिवार को बुरी नजर से बचाने वाला उपाय
Family Guru Diwali 2018: आर्थिक वृद्धि बढ़ाने और तंगी दूर करने वाला महाउपाय
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…