Family Guru Diwali 2018: आर्थिक वृद्धि बढ़ाने और तंगी दूर करने वाला महाउपाय

Family Guru Diwali 2018: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच महाउपाय के बारे में बात की है. ये पांच महाउपाय जीवन की हर परेशानी को दूर कर देंगे. घर में पैसो की वृद्धि के लिए आप धनतेरस के दिन किसी मंदिर में जाकर केले का पेड़ लगायें, साथ ही आप समय समय पर इस पेड की देखभाल भी जरुर करें. आप केले के पेड़ के साथ किसी सुगन्धित पौधे को भी जरुर लगायें.ऐसा करने से पैसो में वृद्धि होगी.

Advertisement
Family Guru Diwali 2018: आर्थिक  वृद्धि बढ़ाने और तंगी दूर करने वाला महाउपाय

Aanchal Pandey

  • November 4, 2018 9:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Family Guru Diwali 2018: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान दीपावली के बारे में बात की है. शो में जय मदान ने शो में पांच महाउपाय भी बताये है ये पांच महाउपाय इस दीवाली आपकी सभी तरह की परेशानी को खत्म कर देंगे.

पहला महाउपाय- आपके पैसे में लगातार वृद्धि होती रहे? तो आप धनतेरस के दिन किसी मंदिर में जाकर केले का पेड़ लगायें, साथ ही आप समय समय पर इस पेड की देखभाल भी जरुर करें. आप केले के पेड़ के साथ किसी सुगन्धित पौधे को भी जरुर लगायें. माना जाता है कि जैसे जैसे केले का पेड़ बड़ा होता जाता है, आपकी आर्थिक स्थिति भी वैसे वैसे अच्छी और प्रशस्त होती रहती है.

दूसरा महाउपाय- घर में हमेशा समृद्धि रहे ? तो आप दीवाली वाले दिन पूजा के समय एक दक्षिणावर्ती शंख रखें और पूजा से पहले और पूजा के बाद शंख से पानी लेकर पूजा में बैठे सभी लोगो पर छिडकें. समृद्धि बनी रहेगी

तीसरा महाउपाय- आर्थिक लाभ चाहते हैं ? मेरे जो दर्शक आर्थिक लाभ चाहते हैं वो दीवाली का इंतज़ार करें. एक उपाय आज बता रही हूं दीवाली के दिन करिएगा. आप माता लक्ष्मी की पूजा के समय उन्हें एक लौंग चढ़ाएं और साथ भी अपनी मनोकामना कह दें. इससे भी आपको आर्थिक लाभ की प्राप्ति होती है.

चौथा महाउपाय- क्या अपने कुछ पाप कम करने हैं ? धनतेरस के दिन सफ़ेद चीजों जैसे चावल, कपडे, आटा आदि का दान करना बहुत ही अच्छा माना जाता है. तो आप भी ऐसा जरुर करें.

पांचवा महाउपाय- भाग्योदय चाहते हैं ? धनतेरस और दीपावली के दिन आप गाय माता के लिए भोजन जरुर निकालें ऐसा करने से आपकी किस्मत चमक जाएगी और आपके घर में सुख समृद्धि बढती जाएगी

Family Guru Diwali 2018 tips : कारोबार बढ़ाने और तंगी दूर करने वाला उपाय

Family Guru Diwali 2018 tips : कारोबार बढ़ाने और तंगी दूर करने वाला उपाय

Tags

Advertisement