Advertisement

फैमिली गुुरु: आपके होंठो का डिजाइन बताएगा आपकी पर्सनालिटी

इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया है कि आपके होठों की आकृति आपके बारे में क्या कुछ कहती है. साथ ही उन्होंने होठों के मेकअप को लेकर भी बहुत कुछ बताया है.

Advertisement
family guru jai madaan
  • June 9, 2018 7:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हमारे होंठ बोलते हैं. आप सोचेंगें कि ऐसा कैसे हो सकता है? हम बोलते हैं, हमारे होंठ कैसे बोलेंगें. हमारे होंठ हमारी पर्सनालटी के बारे में बताते हैं और हर होंठ की ब्यूटी टिप भी अलग होती है. आप ठीक से जान लीजिए.

कर्वी लिप्स
कर्वी लिप्स बताते हैं कि ऐसी औरतें बहादुर और सेल्फ एश्योर्ड होती हैं.
ऐसे होठों पर केवल मास्चराइजर लगाएं, इससे ये बहुत सुंदर दिखेंगें.

वाइड लिप्स
जिनके होंठ वाइड और खिंचे हुए होते हैं, वो बहुत लवली होते हैं.
उनका फ्रेंड सर्किल बहुत बड़ा होता है.
उनके दोस्त अलग-अलग दिलचस्पी के लोग होते हैं.
ये परफेक्शनिस्ट, कामयाब, प्रतिभाशाली और अपना भाग्य खुद बनाने वाले होते हैं.
लिप पेंसिल से लिप लाइन बनाएं. फिर दिन में केवल लिप बाम लगाएं और रात को कोई डार्क लिप्सटिक लगाएं.

राउंड लिप्स
बटन शेप लिप्स वाली औरतों को एक्सप्लोर करना पसंद होता है.
वो थोड़ी विद्रोही और फ्लर्ट करने वाली होती हैं.
कोई ग्लौसी शेड की लिप्सटिक लगाएं. अगर होठों की नेचुरल लिप शेप को बढ़ाना चाहते हैं तो लिप्स के किनारे पर लिप लाइनर लगाएं.

पतले लिप्स
पतले होठों वाली औरते गहन और संवेदनशील होती हैं.
वो प्यारे स्वभाव की होती हैं.
कभी-कभी शर्मीली भी हो जाती हैं.
नेचुरल पिंक लाइनर या लिप्सटिक लगाएं, उस पर शाइनी लिप ग्लॉस लगाएं. इससे प्लंप होंठ दिखेंगे.

फैमिली गुरु: राशि के अनुसार जानिए लक्ष्मी को आकर्षित करने वाला मंत्र

फैमिली गुरु: जानिए किस दिशा में रखें गहने और जेवरात तो होगा फायदा

Tags

Advertisement