Delay Marriage Solution: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम फैमिली गुरु के आज के एपिसोड में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने विवाह से जुड़े उपाय, शादी में आ रही देरी से जुड़े उपायों के बारे में बताया. जानिए फैमिली गुरु के 11 नवंबर 2018 के एपिसोड के पांच महाउपाय.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम फैमिली गुरु के आज के एपिसोड में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने विवाह में आ रही देरी से जुड़े उपायों के बारे में बताया. साथ ही शादी में यदि कोई अड़चन आ रही है या शादी की बात आगे नहीं बढ़ रही तो उससे जुड़े उपायों के बारे बताया. साथ ही एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने बिजनेस से जुड़े अचूक उपाय और दुकान की बरकत से जुड़े उपायों के बारे में बताया.
पहला महाउपाय- विवाह का योग नहीं बन रहा ?
रात में तांबे के बर्तन में पानी भरकर विष्णु भगवान की मूर्ति या तस्वीर के सामने रखें सुबह ब्राह्ममुहूर्त में उस बर्तन को लेकर खुले आसमान के नीचे खड़े हों पात्र में रखे जल से मांग भरें और वापस बर्तन को भगवान के सामने रख दें ध्यान रखें कि इस बीच कोई टोके तो कुछ न बोलें एक महीना तक ऐसा करने से विवाह के योग मजबूत हो जाएगा.
दूसरा महाउपाय- शादी की बात आगे नहीं बढ़ रही ?
देखिए लड़का लड़की अगर एक दूसरे को पसंद कर चुके हैं . फैमिलीज़ की भी रजामंदी है लेकिन फिर भी शादी की बात आगे नहीं बढ़ रही तो आप शिव-पर्वती, सीता-राम या राधा-कृष्ण की पूजा करें. पूजा के बाद उनके पैर छू कर मांग पर लगाए. जल्द विवाह की बात आगे बढ़ेगी.
तीसरा महाउपाय – कारोबार आगे बढाना चाहते हैं ?
बिज़नेस मतलब रिस्क और अगर रिस्क सोच समझ कर सही से लिया जाए तो मुनाफा. अब आप अगर बिज़नेस आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो फैक्ट्री या दुकान के दरवाजे के दोनों तरफ बाहर की ओर थोडा सा गेहूं का आटा रख दें. याद रखें कि ऐसा करते हुए आपको कोई देखे नही. इस आटे को जैसे जैसे चिटियां खाएंगी वैसे वैसे आपका व्यापार बढता जाएगा.
चौथा महाउपाय- बिजनेस में अड़चने हैं ?
अगर आपके बिजनेस में आए दिन अड़चने या बाधाएं आती रहती है तो आप 12 गोमती चक्र लेकर उसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर दुकान या अपने ऑफिस के बाहर मेन गेट पर लटका दे. इससे ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी और कारोबार में आने वाली बाधाएं दूर होगी.
पांचवा महाउपाय – दुकान में बरकत नहीं है?
दुकान की तिजोरी के पास महालक्ष्मी और गणेश की तस्वीर लगाएं. दुकान खोलकर साफ सफाई करने के बाद गणेश जी की पूजा करें. फिर लक्ष्मी जी की पूजा करके ही गद्दी पर बैठें. ऐसा करने से सदा बरकत बनी रहेगी.
Family Guru Jai Madaan Tips: लाभ पंचमी के दिन सौभाग्य चूमेगा आपके कदम
family guru Chhath Puja 2018: शादी, नौकरी और पैसे की हर समस्या दूर होगी छठ पूजा में