नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने महिलाओं द्वारा लगाई जाने वाली बिंदी को लेकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि आप बिंदी को सेलेक्ट करते समय आपकी राशि का ध्यान जरुर रखिएगा. आपको राशि के हिसाब से किस कलर की बिंदी लगानी चाहिए आइए जानते हैं.
मेष राशि –इस राशि की महिलाएं कुछ धार्मिक होती हैं. इसलिए इनको छोटी बिंदी अधिक पसंद आती है. बुद्धिमान भी होती हैं और अपनी पहचान रखती हैं. ऐसे महिलाओं को ड्रेस से मेल खाती हुई छोटी बिंदी लगाना अच्छा लगता है.
वृष राशि –ऐसी महिलाएं संकोची होती हैं और कई बार इनका कांफिडेंस भी डगमगाने लगता है, मगर ये दूसरों से इसका इजहार नहीं करना चाहती. इनका माथा अधिक बड़ा होने के वजह ये बड़ी-बड़ी गोल बिंदी लगाना पसंद करती हैं.
मिथुन राशि – स्वभाव से काफी चंचल होने के कारण इनकी पसंद भी फैशन के मुताबिक बदलती रहती है. बदलने इनके साथ होता रहता है. इन्हें नए-नए डिजायन लगाना अच्छा लगता है.
कर्क राशि – ऐसी महिलाएं काफी मिलनसार तो होती ही हैं, लेकिन हर काम सोच-समझकर ही करती हैं. इन्हें अपने ड्रेस से मैच खाती हुई या फिर काले रंग की बिंदी लगाना अच्छा लगता है.
सिंह राशि –इस राशि की महिलाएं स्वभाव से साधारण और सरल होती हैं इसलिए उनकी पसंद भी उनके मुताबिक ही सरल और साधारण होती है. इस राशि की महिलाएं छोटी और साधारण बिंदी लगाना पसंद करती हैं.
कन्या राशि – महिलाओं को सजना संवरना काफी पसंद आता है, इसलिए इन्हें तरह-तरह की डिजायनदार बिंदिया लगाना अच्छा लगता है. इस राशि की महिलाओं को चटकीले रंग की बड़ी बिंदी लगानी चाहिए.
तुला राशि – महिलाओं के इमोशनल होने की वजह से उनकी एक अलग काल्पनिक दुनिया रहती है. ऐसी महिलाओं का चेहरा अधिकतर लंबा और गोरा होता है. ऐसी महिलाएं अंडाकार या गोल लाल बिंदी लगाना अधिक पसंद करती हैं.
वृश्चिक राशि –इस राशि की महिलाएं खुले विचारों वाली और खुद को बंधनों से आजाद रखना पसंद करती हैं. अपने स्वभाव के मुताबिक इन्हें चमकीली और आकर्षक बिंदिया लगाना अच्छा लगता है. वैसे भी इनका राशि स्वामी मंगल होने के कारण चमक-धमक इन्हें काफी लुभाती है.
धनु राशि- महिलाएं स्वभाव से स्पष्ट होती ही हैं और दिल से भी बहुत साफ होती हैं. ये बिंदी भी साधारण ही लगाना पसंद करती हैं. मगर विशेष मौके पर खुद को भीड़ से अलग दिखाने के लिए ये बिंदियों से एक्सपेरीमेंट करने में भी पीछे नहीं हटतीं. इन्हें मेरून रंग की गोल्डन बॉर्डर वाली बिंदी लगाना अच्छा लगता है.
मकर राशि- इस राशि की महिलाएं अधिकतर कांफिडेंट होने के साथ-साथ कारोबारी भी होती हैं. इसलिए इन्हें अपना चेहरा सिंपल और साफ रखना अधिक पसंद आता है और बिंदी लगाना भी इन्हें कम पसंद है. लगाती भी हैं तो सबसे छोटे आकार की.
कुंभ राशि – मिलनसार स्वभाव की ये महिलाएं जिंदगी में प्लानिंग करके आगे बढ़ती हैं. अपनी काला और नीला रंग अधिक पसंद आता है. बिंदी भी ये छोटी और साधारण पसंद करती हैं.
मीन राशि – स्वभाव से मेहनती और शर्मीली होती हैं. इन्हें तरह-तरह की डिजायनदार बिंदिया लगाना पसंद आता है. इन्हें बिंदियों के साथ प्रयोग करना और तरह-तरह की डिजाइन बनाना बहुत अच्छा लगता है.
फैमिली गुरु: अपने मोबाइल नंबर में शामिल करेंगे ये अंक तो होगा कल्याण
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय को पुरानी बीमारी से छूटेगा पीछा
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…