Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: ऐसे चुनें मीन, वृषभ, मिथुन समेत सभी राशि की महिलाएं किस्मत वाली ज्वैलरी

फैमिली गुरु: ऐसे चुनें मीन, वृषभ, मिथुन समेत सभी राशि की महिलाएं किस्मत वाली ज्वैलरी

इंडिया न्यूज के फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने ज्वैलरी से जुड़ी कई टिप्स बताई. उन्होंने बताया कि कैसे महिलाएं अपनी राशि के अनुसार गहने चुने. सावन यानि त्योहारों का सीजन जिसमें महिलाएं राशि के अनुसार ज्वैलरी का चयन कर ट्रेंडी लुक और एस्ट्रो के हिसाब से लकी गहने भी चुन सकती हैं.

Advertisement
know shakun apshakun about jewellery in sawan
  • August 21, 2018 11:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने ज्वैलरी से जुड़ी कई टिप्स बताई. इस बीच जय मदान ने राशि के अनुसार महिलाओं के लिए ज्वैलरी बताई जो उनके लिए खूब शुभ रहेगी. मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि समेत सभी राशियों को कैसी गहने चुनने चाहिए. इस तरह की ज्वैलरी आपका भाग्य तो चमकाएंगी ही साथ ही आपको धन लाभ भी करवाएगी

Which Jewelry to Wear According To Your Zodiac Sign

मेष राशि की महिलाएं काफी ट्रेंडी होती है. आप स्टाइलिश झुमके जरूर कैरी करें.अगर वो लाल रंग के हो तो और भी शुभ रहेगा.
वृषभ राशि वाले क्लासिक लेकिन कम भड़कीले गहने चुनें. इस राशि की महिलाओं का गले और गर्दन के क्षेत्र पर राज है और ऐसे में इस राशि की महिलाएं नेकलेस और पेंडेंट पहनें.
मिथुन राशि की महिलाओं काफी Creative होती हैं. अगर आपकी राशि मिथुन है..तो हाथ में कुछ स्टालिश ज्वैलरी कैरी करें.
कर्क राशि की महिलाएं भावुक होती है. इन्हें गहनों से खस लगाव होता है. पुराने कफ लिंक्स या कोई शाही गहना आपके लिए बेस्ट रहेगा.
सिंह राशि की महिलाएं गले में कोई चमकदार ज्वैलरी पहनें
कन्या राशि की महिलाओं को नेचुरल चीजें पसंद हैं.अगर आपकी राशि कन्या है तो हाथ में कोई खूबसूरत कड़ा पहन सकती है.
तुला राशि की महिलाएं अपने ज्वैलरी कलेक्शन में ब्रेसलेट को जरूर जगह दें.
वृश्चिक राशि वाले पुराने चिन्ह वाली कोई अंगूठी कैरी करें.
धनु राशि वाले कोई स्टाइलिश ईयर कफ्स कैरी करें…
मकर राशि वाले आप कोई हाथ से बने महंगे रत्न की ज्वैलरी कैरी करें.
कुंभ राशि की महिलाएं बढ़िया ईयर रिंग पहनें…शुभ रहेगा…
मीन राशि का संबंध पैरों से है और इसलिए इस राशि के महिलाएं ऐंकलेट या पायल पहनें.

फैमिली गुरु: सावन में ये ज्वैलरी रहेगी शुभ तो इस तरह का गहना करेगा आपकी लाइफ में अपशकुन

फैमिली गुरु: ये 5 महाउपाय चमकाएगा आपका भाग्य, होंगे मालामाल

Tags

Advertisement