फैमिली गुरु: शनि देव के संकेत के कारण होते हैं शरीर में ये बदलाव

जिन लोगों की हथेली में शनि पर्वत अधिक उठा हुआ दिखाई देता है, वे दुबले-पतले शरीर वाले होते हैं. इनकी त्वचा का रंग हल्का सा पीला दिखाई देता है. इसके अलावा जिन लोगों की गर्दन लंबी होती है. इनकी हड्डियां पतली, लेकिन मजबूत होती हैं.

Advertisement
फैमिली गुरु: शनि देव के संकेत के कारण होते हैं शरीर में ये बदलाव

Aanchal Pandey

  • March 10, 2018 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आप भी सोचते होंगे किसी के बाल बहुत घने होते हैं, कोई गंजा हो जाता है, किसी की बॉडी भी बहुत अच्छी होती तो, कोई बहुत दुबला होता है. ऐसा आखिर कैसे होता है. ऐसा होता है क्योंकि शनि आपकी हथेली पर संकेत दे रहे होते हैं लेकिन पता नहीं चलता. आइए आपको समझा देते हैं.

  1. जिन लोगों की हथेली में शनि पर्वत अधिक उठा हुआ दिखाई देता है, वे दुबले-पतले शरीर वाले होते हैं. इनकी त्वचा का रंग हल्का सा पीला दिखाई देता है.
  2. इनके बाल लंबे, काले और मोटे होते हैं, लेकिन इनके बाल कम उम्र में ही झड़ने लगते हैं.
  3. शनि पर्वत साफ दिखे तो लोगों का चेहरा लंबा और माथा अंदर की ओर धंसा हुआ दिखाई देता है.
  4. हथेली में शनि पर्वत उभरा हुआ हो तो व्यक्ति के दांत बहुत सुंदर दिखाई देते हैं, लेकिन इनके दांत कम उम्र में ही सड़ने लगते हैं. इसीलिए शनि प्रधान लोगों को दांतों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
  5. जिन लोगों की गर्दन लंबी होती है. इनकी हड्डियां पतली, लेकिन मजबूत होती हैं.
  6. यदि शनि पर्वत धंसा हुआ हो तो व्यक्ति के बाल बहुत कम होते हैं और शरीर भी ज्यादा ही दुबला-पतला दिखाई देता है.
  7. शनि प्रधान लोग अधिक चिंतित रहते हैं. ये लोग लगातार सोचते रहते हैं, इस कारण मानसिक तनाव का सामना करते हैं.
  8. शनि के कारण ये लोग बड़ी-बड़ी परेशानियों को भी आसानी से सुलझा सकते हैं.
  9. ये लोग शक करने वाले होते हैं और अपने धन को ऐसे काम में लगाना पसंद करते हैं, जहां हानि की संभावनाएं नहीं होती हैं.

फैमिली गुरु: शरीर की बनावट बताएगी आप धनवान होंगे या कंगाल

Vastu Shastra: कारोबार में चाहते हैं अपार लाभ तो असरदार होंगी ये वास्तु टिप्स!

फैमिली गुरु: जानिए क्या है पारद शिवलिंग का महत्व जो बढ़ाएगा कारोबार

 

 

 

 

Tags

Advertisement