जिन लोगों की हथेली में शनि पर्वत अधिक उठा हुआ दिखाई देता है, वे दुबले-पतले शरीर वाले होते हैं. इनकी त्वचा का रंग हल्का सा पीला दिखाई देता है. इसके अलावा जिन लोगों की गर्दन लंबी होती है. इनकी हड्डियां पतली, लेकिन मजबूत होती हैं.
नई दिल्ली. आप भी सोचते होंगे किसी के बाल बहुत घने होते हैं, कोई गंजा हो जाता है, किसी की बॉडी भी बहुत अच्छी होती तो, कोई बहुत दुबला होता है. ऐसा आखिर कैसे होता है. ऐसा होता है क्योंकि शनि आपकी हथेली पर संकेत दे रहे होते हैं लेकिन पता नहीं चलता. आइए आपको समझा देते हैं.
फैमिली गुरु: शरीर की बनावट बताएगी आप धनवान होंगे या कंगाल
Vastu Shastra: कारोबार में चाहते हैं अपार लाभ तो असरदार होंगी ये वास्तु टिप्स!
फैमिली गुरु: जानिए क्या है पारद शिवलिंग का महत्व जो बढ़ाएगा कारोबार