Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: हाथ मिलाते ही इस तरह जाने किसी अजनबी के सारे राज

फैमिली गुरु: हाथ मिलाते ही इस तरह जाने किसी अजनबी के सारे राज

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि अगर आप किसी से हाथ मिलाते हैं तो आप उसकी जिंदगी के राज जान सकते हैं. जैसे जिन लोगों का अंगूठा सुदृढ़ और सख्स होता है वो आसानी से दूसरे लोगों की बात मान लेते हैं.

Advertisement
family guru tips
  • June 4, 2018 10:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि आम तौर पर लोग मिलते हैं तो हैंडशेक (हाथ मिलाना) करते हैं. आप तो नार्मल हैंडशेक करते हैं लेकिन ये कई तरह के संकेत देता है. आज आपको जानिए कि किसी के हाथ मिलाने के तरीके से आप कैसे उसके सभी राज जान सकते हैं.

  1. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की हथेली पतली, कठोर तथा सूखी है तो वह व्यक्ति चिंतित रहने वाला, अधिकांश समय घबराया हुआ रहता है. ऐसे लोग किसी भी कार्य को ठीक से करने में अक्षम होते हैं.
  2. जिन लोगों की हथेली मोटी, भारी और कोमल है तो वे बहुत विलासी होते हैं. ऐसे लोग अपनी जीवन सभी सुख-सुविधाओं के साथ व्यतीत करते हैं. इनके पास ऐश और आराम की सभी चीजें रहती हैं.
  3. हस्तरेखा के अनुसार जिन लोगों की हथेली पतली हो, कोमल हो, पिलपिली हो तो वे लोग आलस्य के अधीन, आरामपसंद होते हैं. ऐसे लोग आलस्य के कारण कई बार नुकसान भी करवा लेते हैं.
  4. हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार कठोर हथेली वाले लोग मेहनती होते हैं. यदि हथेली और अंगुलियां समान हैं तो वह स्थिर मन, मेहनती, किसी भी बात को जल्दी समझने वाला और सभी से समान व्यवहार करने वाला होता है.
  5. जिन लोगों की हथेली में गड्ढा हो तो उन्हें भाग्यहीन समझा जाता है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली में गड्ढा शुभ नहीं होता है. ऐसी हथेली वाले लोग अधिकांश समय परेशानियों से घिरा रहता है.
  6. जो लोग बहुत सोच समझकर काम करते हैं उनकी हथेली बड़ी होती है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार ऐसी हथेली वाले लोग किसी भी काम को बहुत अच्छे ढंग से करते हैं और इन्हें सफलता भी मिलती है.
  7. जिन व्यक्ति की हथेली सामान्य से छोटी होती है वे स्वयं की योजनाओं को ठीक से लागू नहीं कर पाते. छोटी हथेली वाले लोगों की हेंड राइटिंग बड़े अक्षरों वाली होती है.
  8. यदि किसी व्यक्ति की हथेली लचीली और अंगूठा भी लचीला है, आसानी से पीछे की ओर मुड़ जाता है तो ऐसे लोग किसी भी परिस्थिति में आसानी से खुद को सेट कर लेते हैं. ये लोग कई लोगों की बातों को आसानी सुन सकते हैं.
  9. जिन लोगों का अंगूठा सुदृढ़ और कठोर होता है वे लोग आसानी से दूसरों की बात से सहमत नहीं होते हैं. इस प्रकार के अंगूठे वाले लोग हमेशा सर्तक रहने वाले और किसी पर भरोसा नहीं करने वाले होते हैं.

फैमिली गुरु: आटे का ये अचूक उपाय पलट देगा आपकी किस्मत, मिलेगा मां लक्ष्मी का आर्शीवाद

फैमिली गुरु: राहु-केतु की वजह से जीवन में आ रही है परेशानियां तो करें ये महाउपाय

Tags

Advertisement