इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि अगर आप किसी से हाथ मिलाते हैं तो आप उसकी जिंदगी के राज जान सकते हैं. जैसे जिन लोगों का अंगूठा सुदृढ़ और सख्स होता है वो आसानी से दूसरे लोगों की बात मान लेते हैं.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि आम तौर पर लोग मिलते हैं तो हैंडशेक (हाथ मिलाना) करते हैं. आप तो नार्मल हैंडशेक करते हैं लेकिन ये कई तरह के संकेत देता है. आज आपको जानिए कि किसी के हाथ मिलाने के तरीके से आप कैसे उसके सभी राज जान सकते हैं.
फैमिली गुरु: आटे का ये अचूक उपाय पलट देगा आपकी किस्मत, मिलेगा मां लक्ष्मी का आर्शीवाद
फैमिली गुरु: राहु-केतु की वजह से जीवन में आ रही है परेशानियां तो करें ये महाउपाय